Biology, asked by rohitkushwaha8827204, 6 months ago

निम्न में से मासा जी करण की प्रथम संस्था कौन सी है शिक्षा संस्था धार्मिक संस्था व्यवसायिक समूह नातेदारी​

Answers

Answered by janu519
0

Answer:

Explanation:

रायपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ के एक बड़े औद्योगिक घराने वंदना उद्योग समूह की कंपनी वंदना उद्योग लिमिटेड द्वारा सौ करोड़ का लोन अदा न करने का मामला सामने आया है। लोन देने वाली वित्तीय संस्था आईएल एंड एफएस (आईएफआईएन) कर्ज की वसूली के लिए वंदना उद्योग लिमिटेड को कई नोटिस जारी कर चुकी है, आखिरी नोटिस में वित्तीय संस्था ने आरोप लगाया है कि कर्ज लेने वाला समूह व्यवसायिक रूप से कर्ज अदा करने की स्थिति में नहीं है और उसके चेक भी डिसऑनर हुए हैं। नोटिस में कहा गया है कि वंदना समूह की इस कंपनी के लिए परिसमापक नियुक्त करने की आवश्यकता है।

वंदना समूह की कंपनी वंदना उद्योग लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ के कटघोरा स्थित सलोरा गांव में 540 मेगावॉट का पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 2011 में 100 करोड़ रुपए का लोन लिया था। समूह को भेजी गई नोटिस के मुताबिक जनवरी 2012 में जब लोन एग्रीमेंट तैयार हुआ तो वंदना इस्पात लिमिटेड और वंदना ग्लोबल, जो इसी समूह की कंपनियां हैं, लोन का गारंटर बनी थीं। सौ करोड़ के लोन की राशि 20-20 करोड़ की तीन किश्तों और 40 करोड़ की एक किश्त के जरिए वंदना समूह के खातों में हस्तांतरित की गई। उद्योगों से जुड़े सूत्रों के अनुसार वंदना समूह ने लोन लेने के बाद राशि का व्यवसायिक इस्तेमाल किया। 30 जून 2013 तक समूल लोन के ब्याज की राशि भी अदा करता रहा। लेकिन उसके बाद से भुगतान करना बंद कर दिया गया।

Similar questions