Science, asked by maahira17, 1 year ago

निम्न में से सही विकल्प पर ( ✔ ) का चिन्ह लगाइए।
(क) वसा का पूर्णरूपेण पाचन जिस अंग में होता है, वह है
(i). आमाशय
(ii). मुख
(iii). क्षुद्रंत्
(iv) बृहदांत्र

(ख) जल का अवशोषण मुख्यत: जिस अंग द्वारा होता है, वह है
(i). आमाशय
(ii). ग्रसिका
(iii). क्षुद्वांत्र
(iv). बृहदांत्र

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Answer with Explanation:

(क) दिए गए विकल्पों में से विकल्प  (iii) क्षुद्रांत्र सही उत्तर है।  

वसा का पूर्णरूपेण पाचन जिस अंग में होता है, वह है : क्षुद्रांत्र (small intestine)

(ख) दिए गए विकल्पों में से विकल्प  (iv)‌ बृहदांत्र सही उत्तर है।  

जल का अवशोषण मुख्यत: जिस अंग द्वारा होता है, वह है : बृहदांत्र (large intestine )

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 इस पाठ  (पादपों में पोषण  ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13168939#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

उचित शब्द द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।

(क) मानव पोषण के मुख्य चरण ______________ , _____________,

____________ एवं _____________ हैं।

(ख) मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम ______________ है।

(ग). आमाशय में हाइड्रोबलोरिक अम्ल एवं_________________ का स्राव होता है, जो भोजन पर क्रिया करते हैं।

(घ). क्षुद्रांत्र को आंतरिक भित्ति पर अँगुली के समान अनेक प्रवर्ध होते हैं, जो ______________ कहलाते हैं।

(च). अमीबा अपने भोजन का पाचन _________________में करता है।  

https://brainly.in/question/13168950#

सत्य एवं असत्य कथनों को चिह्नित कीजिए।

(क) मंड का पाचन आमाशय से प्रारंभ होता है।

(ख) जीभ लाला-ग्रंथि को भोजन के साथ मिलाने में सहायता करती है।

(ग). पित्ताशय में पित्त रस अस्थायी रूप से भंडारित होता है।

(घ). रूमिनैन्ट निगली हुई घास को अपने मुख में वापस लाकर धीरे-धीरे चबाते

रहते हैं।

https://brainly.in/question/13168978#

Similar questions