Hindi, asked by yssatardekar05, 10 months ago

निम्न में से तीनों विषय पर स्वरचित कविताएं लिखिए।
(क)कोई मुझे पंख दे दे
(ख) मेरा सपना
(ग) मेरे देश की शान
Write all three poem please.

Answers

Answered by shan780
1

Answer:

मन जहां डर से परे है

और सिर जहां ऊंचा है;

ज्ञान जहां मुक्‍त है;

और जहां दुनिया को

संकीर्ण घरेलू दीवारों से

छोटे छोटे टुकड़ों में बांटा नहीं गया है;

जहां शब्‍द सच की गहराइयों से निकलते हैं;

जहां थकी हुई प्रयासरत बांहें

त्रुटि हीनता की तलाश में हैं;

जहां कारण की स्‍पष्‍ट धारा है

जो सुनसान रेतीले मृत आदत के

वीराने में अपना रास्‍ता खो नहीं चुकी है;

जहां मन हमेशा व्‍यापक होते विचार और सक्रियता में

तुम्‍हारे जरिए आगे चलता है

और आजादी के स्‍वर्ग में पहुंच जाता 

Similar questions