निम्न में से दी गई वस्तुओं में से कौन सी वस्तु ऊष्मा के सुचालक है
माचिस की तीली, प्लास्टिक की चम्मच, कांच की छड़ी, स्टील की चम्मच
Answers
Answered by
1
सही उत्तर है...
➲ स्टील की चम्मच
⏩ निम्नलिखित में से स्टील की चम्मच ऊष्मा की सुचालक है। एक दो अपवाद को छोड़कर सभी धातुयें ऊष्मा की सुचालक होती हैं। स्टील की चम्मच स्टील यानि इस्पात धातु से बनी वस्तु है, इसलिये ये ऊष्मा की अच्छी सुचालक है। माचिस की तीली लकड़ी से बनती है, जो ऊष्मा की कुचालक होती है। प्लास्टिक की चम्मच प्लास्टिक से बनती है, प्लास्टिक पदार्थ भी एक अधातु पदार्थ है, और ऊष्मा का कुचालक होता है। काँच की छड़ी भी ऊष्मा की कुचालक होती है। केवल स्टील की चम्मच धातु से बनी होने के कारण ऊष्मा की कुचालक होती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions