Hindi, asked by janavgupta, 10 months ago

निम्न मिश्र वाक्य से संयुक्त वाक्य में बदलकर
फिर से लिखिए|
१- जब भी मैं विकास के घर गया,मेरा आदर सत्कार हुआ।

२- विशाल ने जो मोबाइल खरीदा है, वह नया है। 
३- शिक्षक ने कहा कि सबको अपना गृहकार्य स्वयं करना है।  
४-जैसे ही हम बस से उतरे , रिक्शा वाले दौड़ पड़े।
 
५-ज्योंही गुरुजी आए , भक्त शान्त हो गए। 
६-जब दुर्घटना की खबर सुना , तब मन दुखी हो गया। 
७- ज्यों ही भीखमंगा दिखा , मधुसूदन को दया आ गई।

८- जो लोग परिश्रमी थे , वे सफ़ल हो गए ।

९-जैसे ही छुट्टी हुई , बच्चे घर चले गए।

१०- यद्यपि रूबी घर गई तथापि काम में नहीं लगी।

Answers

Answered by RvChaudharY50
32

मिश्र वाक्य :-

जिस वाक्य में मुख्य उद्देश्य और मुख्य विधेय के अलावा एक या अधिक समापिका क्रियाएँ हों, उसे 'मिश्रित वाक्य' कहते हैं ।

संयुक्त वाक्य :-

जिस वाक्य में दो या दो से अधिक उपवाक्य मिले हों, परन्तु सभी वाक्य प्रधान हो तो ऐसे वाक्य को संयुक्त वाक्य कहते है ।

उतर :-

१- जब भी मैं विकास के घर गया,मेरा आदर सत्कार हुआ।

उतर :- विकास के घर जाने पर मेरा आदर सत्कार हुआ ।

२- विशाल ने जो मोबाइल खरीदा है, वह नया है। 

उतर :- विशाल ने एक नया मोबाइल खरीदा है ।

३- शिक्षक ने कहा कि सबको अपना गृहकार्य स्वयं करना है।  

उतर :- शिक्षक ने सबको अपना गृहकार्य स्वयं करने को कहा है ।

४-जैसे ही हम बस से उतरे , रिक्शा वाले दौड़ पड़े।

 उतर :- हमारे बस से उतरते ही रिक्शा वाले दौड़ पड़े ।

५-ज्योंही गुरुजी आए , भक्त शान्त हो गए। 

उतर :- गुरुजी के आते ही भक्त शान्त हो गए ।

६-जब दुर्घटना की खबर सुना , तब मन दुखी हो गया। 

उतर :- दुर्घटना की खबर सुनकर मन दुखी हो गया l

७- ज्यों ही भीखमंगा दिखा , मधुसूदन को दया आ गई।

उतर :- भीखमंगे को देखकर मधुसूदन को दया आ गई ।

८- जो लोग परिश्रमी थे , वे सफ़ल हो गए ।

उतर :- परिश्रमी लोग सफ़ल हो गए ।

९-जैसे ही छुट्टी हुई , बच्चे घर चले गए।

उतर :- छुट्टी हुई और बच्चे घर चले गए ।

१०- यद्यपि रूबी घर गई तथापि काम में नहीं लगी।

उतर :- रूबी घर गई लेकिन काम में नहीं लगी ।

______________________________

Answered by Anonymous
17

उतर :-

1- मिश्र वाक्य - जब भी मैं विकास के घर गया, मेरा आदर सत्कार हुआ।

संयुक्त वाक्य - विकास के घर मेरा आदर भी हुआ और सत्कार भी।

2- मिश्र वाक्य - विशाल ने जो मोबाइल खरीदा है, वह नया है।

संयुक्त वाक्य - विशाल ने एक मोबाइल खरीदा है और वह नया है।

3- मिश्र वाक्य - शिक्षक ने कहा कि सबको अपना गृहकार्य स्वयं करना है।

संयुक्त वाक्य - शिक्षक ने गृहकार्य करने को कहा है और स्वयं करने को कहा है।

4- मिश्र वाक्य - जैसे ही हम बस से उतरे, रिक्शा वाले दौड़ पड़े।

संयुक्त वाक्य - हम बस से उतरे और रिक्शा वाले दौड़ पड़े।

5- मिश्र वाक्य - ज्योंही गुरुजी आए, भक्त शान्त हो गए।

संयुक्त वाक्य - गुरुजी आए और भक्त शान्त हो गए।

6- मिश्र वाक्य - जब दुर्घटना की खबर सुनी, तब मन दुखी हो गया।

संयुक्त वाक्य - दुर्घटना की खबर सुनी और मन दुखी हो गया।

7- मिश्र वाक्य - ज्यों ही भीखमंगा दिखा, मधुसूदन को दया आ गई।

संयुक्त वाक्य - भीखमंगा दिखा और मधुसूदन को दया आ गई।

8- मिश्र वाक्य - जो लोग परिश्रमी थे, वे सफ़ल हो गए ।

संयुक्त वाक्य - परिश्रमी लोगों ने परिश्रम किया और सफ़ल हो गए।

9- मिश्र वाक्य - जैसे ही छुट्टी हुई, बच्चे घर चले गए।

संयुक्त वाक्य - छुट्टी हुई और बच्चे घर चले गए।

10- मिश्र वाक्य - यद्यपि रूबी घर गई तथापि काम में नहीं लगी।

संयुक्त वाक्य - रूबी घर गई लेकिन काम में नहीं लगी।

Similar questions