Hindi, asked by janavgupta, 11 months ago

निम्न मिश्र वाक्य से संयुक्त वाक्य में बदलकर
फिर से लिखिए|
३- शिक्षक ने कहा कि सबको अपना गृहकार्य स्वयं करना है।  
४-जैसे ही हम बस से उतरे , रिक्शा वाले दौड़ पड़े।

Answers

Answered by RvChaudharY50
60

मिश्र वाक्य :-

जिस वाक्य में मुख्य उद्देश्य और मुख्य विधेय के अलावा एक या अधिक समापिका क्रियाएँ हों, उसे 'मिश्रित वाक्य' कहते हैं ।

संयुक्त वाक्य :-

जिस वाक्य में दो या दो से अधिक उपवाक्य मिले हों, परन्तु सभी वाक्य प्रधान हो तो ऐसे वाक्य को संयुक्त वाक्य कहते है ।

उतर :-

३- शिक्षक ने कहा कि सबको अपना गृहकार्य स्वयं करना है।

उतर :- शिक्षक ने सबको अपना गृहकार्य स्वयं करने को कहा है ।

४-जैसे ही हम बस से उतरे , रिक्शा वाले दौड़ पड़े।

उतर :- हमारे बस से उतरते ही रिक्शा वाले दौड़ पड़े ।

_____________________

अतरिक्त जानकारी :-

साधरण वाक्य या सरल वाक्य :-

जिन वाक्य में एक ही क्रिया होती है, और एक कर्ता होता है, वे साधारण वाक्य कहलाते है।

दूसरे शब्दों में - जिन वाक्यों में केवल एक ही उद्देश्य और एक ही विधेय होता है, उन्हें साधारण वाक्य या सरल वाक्य कहते हैं।

इसमें एक 'उद्देश्य' और एक 'विधेय' रहते हैं।

जैसे-

बिजली चमकती है।

पानी बरसा।

इन वाक्यों में एक-एक उद्देश्य अर्थात कर्ता और विधेय अर्थात क्रिया है। अतः ये साधारण या सरल वाक्य हैं।

_____________________


Anonymous: Awesome ❤️
Answered by Anonymous
22

\huge{\fbox{\fbox{\bigstar{\mathfrak{\red{उत्तर-}}}}}}

सबसे पहले हमें जानना होगा मिश्र और संयुक्त वाक्य क्या होता है।

संयुक्त वाक्य : संयुक्त वाक्य उस वाक्य को कहते हैं जिसमें दो या दो से अधिक अलग-अलग वाक्य किसी योजक से जुड़े हो।

उदाहरण: में घर आया और सो गया।

मिश्र वाक्य : मिश्र वाक्य उस वाक्य को कहते हैं जिसमें एक प्रधान वाक्य और एक आश्रित उपवाक्य होते हैं।

उदाहरण: तुमने जैसा किया वैसा फल मिला।

३-शिक्षक ने अपना गृहकार्य स्वयं करने को कहा है।

४-हमारे बस से उतरते ही रिक्शा वाले दौड़ पड़े।

Similar questions