Hindi, asked by StarTbia, 11 months ago

(७) निम्न मुद्दों के आधार पर पद्य विश्लेषण कीजिए :
रचनाकार कवि का नाम :
रचना का प्रकार :
पसंदीदा पंक्ति :
पसंदीदा होने का कारण:
रचना से प्राप्त प्रेरणा :

Answers

Answered by shailajavyas
27
 निम्न मुद्दों के आधार पर पद्य विश्लेषण कीजिए : (११ .कृषक गान  कवि -दिनेश भारद्वाज )
रचनाकार कवि का नाम : इस रचना के कवि दिनेश भरद्वाज है |
रचना का प्रकार : प्रस्तुत रचना गीत शैली मे रचित है |  
पसंदीदा पंक्ति :  इस रचना की पसंदीदा पंक्तिया जो मुझे अत्यंत प्रिय लगी वे है "विश्व का -------निर्माण कर लूँ ''
पसंदीदा होने का कारण : वस्तुत: इसके पसंद होने का कारण यह है कि किसान अन्नदाता है | तदर्थ वह अपना खून - पसीना एक करता है | प्राणीमात्र का पोषण इसी अन्न से होता है | तथापि उसके इस उपकार को सम्मानित करने के स्थान पर मानव समाज के द्वारा 
उसका दमन एवं शोषण होता है | अतएव कवि कहते है कि आज मै उससे हस्तमिलाप करके एक नवीन सृष्टि का निर्माण करना चाहता हूँ | कवि उसका यशगान करके महिमामंडित करना चाहते है |
रचना से प्राप्त प्रेरणा : कृषकों की जो दुर्दशा है उसमें सुधार होना चाहिए | किसानों के महत्व को समझकर मानवीय समाज उन्हें सम्मान प्रदान करें | हमें उनके प्रति सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए |
Similar questions