Hindi, asked by sachonphalesp, 5 hours ago

निम्न मुद्दों की सहायता से ‘कोरोना काल में बढ़ी महँगाई’ विषय पर 80-100 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए ।

गरीबों पर बढ़ती महँगाई का कुप्रभाव​

Answers

Answered by gaurav311208
1

Answer:

हर चीज़ की क़ीमत दोगुनी हो गई है. अगर आप फल, सब्जियां या किराने का सामान ख़रीदते हैं तो 1500 रुपये का बिल बन जाता है.''

महंगाई को लेकर 44 साल की गृहणी कार्तिका नायक बीबीसी को अपनी परेशानियों के बारे में बताती हैं.

कार्तिका नायक का आठ सदस्यों का परिवार है और वो मुंबई के मीरा रोड इलाक़े में रहती हैं.

वह कहती हैं, ''मैं अपने सुसराल वालों के साथ रहती हूं और हमारे परिवार में बच्चे और बुज़ुर्ग दोनों हैं. इसलिए हम बहुत ज़्यादा कटौती नहीं कर सकते. हमें अच्छे खाने और फल-सब्जियों की ज़रूरत होती है. बस एक ही तरह से बचत हो रही है कि कोरोना वायरस के कारण हम बाहर नहीं जा रहे और उस पैसे का इस्तेमाल महंगाई से निपटने में कर रहे हैं.''

Explanation:

प्लीज फॉलो

Similar questions