निम्न मुद्दों की सहायता से ‘कोरोना काल में बढ़ी महँगाई’ विषय पर 80-100 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए ।
*गरीबों पर बढ़ती महँगाई का कुप्रभाव
* निरंतर बढ़ती महँगाई के कारण
*बढ़ती महँगाई को कम करने में सरकार की योजनाएँ
Answers
निम्न मुद्दों की सहायता से ‘कोरोना काल में बढ़ी महँगाई’ विषय पर अनुच्छेद :
‘कोरोना काल में बढ़ी महँगाई’
कोरोना काम से सभी के लोगों के जीवन पर बहुत प्रभाव डाला है | कोरोना के कारण आज सभी लोग बेरोजगार हो गए है |
गरीबों पर बढ़ती महँगाई का कुप्रभाव
गरीबों पर बढ़ती हुई महँगाई का कुप्रभाव बहुत पड़ा है | गरीब पहले से ही गरीब था | कोरोना के कारण वह और भी गरीब हो गया है | अपने छोटे-छोटे कामों से अपने जीवन का निर्वाह करता था , कोरोना के कारण उसके यह काम धंधे बंद हो गए | उनके पास रहने के लिए घर नहीं है | गरीब लोगों के पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं है , वह ऐसे सड़कों पर पड़े रहते है |
निरंतर बढ़ती महँगाई के कारण : समय के साथ सब कुछ बदल रहा लोगों की जरूरतों के साथ-साथ वस्तुएं भी बहुत महंगी होती जा रही है | ग्राहक बहुत दुखी होते जा रहे है , वह अपने जरूरतों वाला सामान भी बड़ी मुश्किल से पूरा कर रहे है |
दवाइयों से लेकर , किराए तक बढ़ रहे है | गरीब पहले से भी और गरीब होता जा रहा है| सरकार को इस बढ़ती हुई महँगाई पर ध्यान देना चाहिए और कोई उपचार निकालना चाहिए | गाँव में रहने वाले लोग अपना जीवन का निर्वाह बहुत मुश्किल से कर रहा है |
बढ़ती महँगाई को कम करने में सरकार की योजनाएँ : बढ़ती महँगाई को कम करने में सरकार की योजनाएँ को कम करने के लिए सरकार आए दिन , नई-नई योजनाएँ बना रही है | रोजगार देने का प्रयास कर रही है | कोरोना से देश की हालत इतनी खराब कर दी है , कि सबका जीवन बिखेर कर रख दिया है |