Hindi, asked by saloniparmar405, 3 months ago

निम्नानुसार पत्र लिखिए :
53. 'भारत के गौरव' का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by latabara97
6

Answer:

पता :

तारिख :

प्रिय मित्र,

मै यहाँ कुशल हु और आशा है की तुम भी वह कुशल हो. इस पत्र के माद्यम से मै तुम्हे हिंदी भाषा का महत्त्व बताना चाहती हु. हर साल 14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाया जाता है.

हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है और इसे राजभाषा का दर्जा प्राप्त है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। हिंदी के महत्व को बताने और इसके प्रचार प्रसार के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अनुरोध पर 1953 से प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 में मनाया गया था.हिन्दी दिवस पर हिन्दी के प्रति लोगों को उत्साहित करने हेतु पुरस्कार समारोह भी आयोजित किया जाता है। जिसमें कार्य के दौरान अच्छी हिन्दी का उपयोग करने वाले को यह पुरस्कार दिया जाता है। यह पहले राजनेताओं के नाम पर था, जिसे बाद में बदल कर राष्ट्रभाषा कीर्ति पुरस्कार और राष्ट्रभाषा गौरव पुरस्कार कर दिया गया।

अत: मुझे आशा है कि तुम्हें भारत के गौरव के बारे मे समझ आ गया होगा | और अंकल आटी को मेरा नमस्ते कहना .

धन्यवाद

तुम्हारा दोस्त

गौरव

please mark BRAINLIST ANSWER

Similar questions