निम्नानुसार पत्रलेखन कीजिए:-
24 , कोहिनूर सोसायटी , नारणपुरा , अहमदाबाद -380018 से गौरव शाह, सूरत - निवासी अपने
मित्र किरण पटेल को पत्र लिखकर उससे बाढ़पीड़ितों की सहायता करने का अनुरोध करता है ।
Answers
Answer:
FORMAT SE SAMAJH KAR , KAR LENA BRO MAI ITNI HELP KAR SAKTA HU
Explanation:
सेवा में' लिख कर, पत्र प्रापक का पदनाम तथा पता लिख कर पत्र की शुरुआत करें। (2) विषय – जिसके बारे में पत्र लिखा जा रहा है, उसे केवल एक ही वाक्य में शब्द-संकेतों में लिखें। (3) संबोधन – जिसे पत्र लिखा जा रहा है- महोदय/महोदया, माननीय आदि शिष्टाचारपूर्ण शब्दों का प्रयोग करें।
दिए गए मुद्दे पर पत्र लेखन निम्न प्रकार से किया गया है।
गौरव शाह,
24,
कोहिनूर सोसायटी,
नारणपुरा ,
अहमदाबाद - 380018
दिनांक : 12.10.22
प्रिय मित्र
किरण पटेल ,
आशा है तुम वहां सूरत में सकुशल होगे। यहां पर भी सब कुशल मंगल है।
आगे समाचार यह है कि पिछले दो चार दिनों से हमारे क्षेत्र में भारी वर्षा हो रही है जिसके कारण कई इलाके बाढ़ग्रस्त हो गए है । हमारे विद्यालय में हमें इन बाढ़ पीड़ितो की सहायता करने का अनुरोध किया है। हम सभी ने उन बाढ़ पीड़ित लोगों की यथासंभव आर्थिक सहायता की। हमें एक दो दिनों में उन क्षेत्रों में ले जाएंगे ताकि हम उन लोगों के टूटे फूटे घरों या जिनके घर डूब चुके है उनके घरों को पुनर्स्थापित करने में मदद कर सके। हमारे शिक्षक जी ने कहा कि अपने मित्रों से भी सहायता के लिए अनुरोध कर सकते हो।
यदि तुम भी कुछ मदद कर सको तो तुम्हारी सेवा हो जाएगी। तुम वहां सूरत से यहां अहमदाबाद अा सकते हो तो अच्छा होगा अन्यथा वहीं से आर्थिक सहायता व कपड़े भेज सकते हो।
तुम्हारे जवाब की प्रतीक्षा करूंगा।
तुम्हारा मित्र ,
गौरव शाह।
#SPJ2