निम्न प्रश्नों के सर्वाधिक उचित उत्तर पर ( ✔ ) चिह्न लगाइए:
ई-कॉमर्स में शामिल नहीं होता है:
(क) एक व्यवसाय का उसके पारस्परिक संपर्क, (ख) एक व्यवसाय का उसके ग्राहकों से पारस्परिक
संपर्क,
(ग) व्यवसाय के विभिन्न विभागो के मध्य (घ) (ग) और एक व्यवसाय का अपनी भौगोलिक रूप हैं फैली
पारस्परिक संपर्क , हुई इकाइयों के मध्य पारस्परिक संपर्क,
Answers
Answer:
ई-कॉमर्स में शामिल नहीं होता है : व्यवसाय के विभिन्न विभागों के मध्य पारस्परिक संपर्क ।
दिए गए विकल्पों से विकल्प (ग) व्यवसाय के विभिन्न विभागों के मध्य पारस्परिक संपर्क सही उत्तर है।
Explanation:
ई-कॉमर्स (इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स) में इंटरनेट के माध्यम से सभी वाणिज्यिक लेनदेन का संचालन किया जाता है। ई - व्यवसाय का क्षेत्र ई- कॉमर्स से विस्तृत है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
बाह्यस्रोतीकरण
(क) सिर्फ सूचना प्रौद्योगिकी जन सेवाओं के संविदा बाहर प्रदान करने को
प्रतिबंधित करता है।
(ख) केवल गैर- मुख्य व्यावसायिक प्रक्रियाओं के संविदा बाहर प्रदान करने को
प्रतिबंधित करता हैं।
(ग) में उत्पादन और शोध एवं विकास के साथ ही सेवा प्रक्रियाओं-मुख्य और
गैर-मुख्य दोनों के संविदा बाहर प्रदान करना शामिल है परंतु यह केवल
घरेलू क्षेत्र त्तक सीमित है।
(घ) (ग) और इसमे देश को भौगोलिक सीमाओँ से प्यार बाह्यस्रोतीकरण भी
सम्मिलित है।
https://brainly.in/question/12312507
ई-व्यवसाय का प्रारूपिक भुगतान तंत्र
(क) सुपुर्दगी पर नकद, (ख) चेक ,
(ग) क्रैडिट और डेबिट कार्ड, (घ) ई-नकद
https://brainly.in/question/12312500