Geography, asked by ribya9274, 11 months ago

निम्न प्रश्नों के उत्तर लगभग 125 शब्दों में दे :
(i) विस्क-ब्रूम क्रमवीक्षक की कार्यविधि का चित्र की सहायता से वर्णन करें तथा यह भी बताएँ कि यह पुशबूम क्रमवीक्षक से कैसे भिन्न है?
(ii) चित्र 7.9 में हिमालय क्षेत्र की वनस्पति आवरण में बदलाव को पहचाने व सूचीबद्ध करें।

Answers

Answered by purnimadevisundar
0

Answer:

The answer of this question is 1

Answered by bhatiamona
0

निम्न प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार है:

(i) विस्क-ब्रूम क्रमवीक्षक की कार्यविधि का चित्र की सहायता से वर्णन करें तथा यह भी बताएँ कि यह पुशबूम क्रमवीक्षक से कैसे भिन्न है?

विस्क-ब्रूम क्रमवीक्षक में एक घूमने वाला दर्पण पर एकमात्र संसूचक लगा होता है| दर्पण इस प्रकार से विन्यासित होता है कि जब यह एक चक्कर पूरा करता है , तो संसूचक स्पेक्ट्रम के दृश्य और अवरक्त क्षेत्रों में बहुत सारे संकरे स्पेक्ट्रमी बैंडों में प्रतिबिम्ब प्राप्त करते हुए दृश्य क्षेत्र में 90 डिग्री से 120 डिग्री के मध्य प्रस होता है| संवेदक का वह पूरा क्षेत्र ,जहाँ तक यह पहुंच सकता है , उसे स्कैनर का कुल दृष्टि- क्षेत्र कहा जाता है| पूरे क्षेत्र के क्रमव के लिए संवेदक का प्रकाशीय सिरा एक निशित आयाम का होता है, जिसे तात्क्षणिक दृष्टि- क्षेत्र कहा जाता है|  

भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य पाठ से  संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/15944833

निम्न प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दें :

(i) सुदूर संवेदन अन्य पारंपरिक विधियों से बेहतर तकनीक क्यों हैं?

(ii) आई. आर. एस. व इसेट क्रम के उपग्रहों में अंतर स्पष्ट करें।

(iii) पुशबूम क्रमवीक्षक की कार्यप्रणाली का संक्षेप में वर्णन करें।

Similar questions