निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) वायुमंडल क्या है?
(ख) वायुमंडल का अधिकतर भाग किन दो गैसों से बना है?
(ग) वायुमंडल में कौन-सी गैस हरित गृह प्रभाव पैदा करती है?
(घ) मौसम किसे कहते हैं?
(च) वर्षा के तीन प्रकार लिखें।
(छ) वायुदाब क्या है?
Answers
(क) वायुमंडल :
हमारी धरती एक विशाल कंबल से घिरी हुई है। इसे वायुमंडल कहते हैं। इस पृथ्वी पर सभी जीवित प्राणी अपने अस्तित्व के लिए वातावरण पर निर्भर हैं। यह हमें वायु प्रदान करता है जिसे हम सांस लेते हैं और सूर्य की किरणों के हानिकारक प्रभावों से बचाते हैं।
(ख) वायुमंडल का अधिकतर भाग दो गैसों से बना है -
(a) नाइट्रोजन : यह हमारे चारों ओर लगभग 78% वायु में मौजूद है।
(b) ऑक्सीजन : यह हमारे चारों ओर लगभग 21% हवा में मौजूद है।
(ग) वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड गैस हरित गृह प्रभाव पैदा करती है।
(घ) मौसम :
मौसम में वायुमंडलीय स्थितियां शामिल होती हैं जो घंटे-घंटे बदलती हैं। एक जगह का मौसम दिन-प्रतिदिन और यहां तक कि घंटे-घंटे बदलता रहता है।
(च) वर्षा के तीन प्रकार :
(1) संवहनी वर्षा
(2) पर्वतीय वर्षा
(3) चक्रवाती वर्षा
(छ) वायुदाब :
हमारे आसपास मौजूद हवा लगभग हर चीज पर दबाव डालती है। इसे वायुदाब या वायुमंडलीय दाब कहते हैं। वायुदाब सबसे अधिक समुद्र के तल पर होता है और ऊंचाई पर जाते समय यह वायुदाब घटता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (वायु) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14593395#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
सही (✓) उत्तर चिह्नित कीजिए-
(क) निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती हैं?
(i) कार्बन डाइऑक्साइड (ii) नाइट्रोजन (iii) ओजोन
(ख) वायुमंडल की सबसे महत्त्वपूर्ण परत है
(i) क्षोभमंडल (ii) बाह्य वायुमंडल (iii) मध्यमंडल
(ग) वायुमंडल की निम्न परतों में कौन-सी बादल विहीन है?
(i) क्षोभमंडल (ii) समताप मंडल (iii) मध्यमंडल
(घ) वायुमंडल की परतों में जब हम ऊपर जाते हैं, तब वायुदाब
(i) बढ़ता है (ii) घटता है (iii) समान रहता हैं
(च) जब वृष्टि तरल रूप में पृथ्वी पर आती है, उसे हम कहते हैं।
(i) बादल (ii) वर्षा (iii) हिम
https://brainly.in/question/14593865#
निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए-
(क) व्यापारिक पवने (i) सूर्य से आने वाली ऊर्जा
(ख) लू (ii) मौसमी पवन
(ग) मानसून (iii) पवन की क्षैतिज गति
(घ) पवन (iv) ओजोन गैस की परत
(v) स्थायी पवन
(vi) स्थानीय पवन
https://brainly.in/question/14594053#
Explanation:
(ख) वायुमंडल का अधिकतर भाग किन दो गैसों से