निम्न पादप और उच्च पादप में अंतर बताएं
Answers
Answered by
2
Answer:
- उच्च पादप को Vasular plant ( संवहनी पौधा) भी कहते हैं। जिसमें संवहन उत्तक होते हैं। उच्च पादप में एक विशेष जड़ ,तना, पत्ता और जाइलम होता है।
- इसका जङ पानी को अवशोषित कर लेता है। उदाहरण- पौधा , पुष्प , क्लब्मोसेस (Clubmosses), इत्यादि।
- इसका फैलाव विस्तृत रूप से होता इसमें विशेष प्रकार का जाइलम और फ्लोएम उत्तक पाया जाता है जिसे कारण इसमें भोजन और जल का आवागमन सुगम तरीके से होता है।
Explanation:
- निम्न पादप में जाइलम उत्तक नहीं होता है। इसका जङ पानी को अवशोषित नहीं कर पाता है। उदाहरण के रूप में हरा Algae अर्थात् हरित शैवाल, ब्रायोफाईटा ,थैलोफाईटा,टेरिडोफाईऔर मोसेस इत्यादि है।
- इसका फैलाव कम स्थान अर्थात् सीमित स्थान में रहता है ।
- ब्रायोफाइटा को पादप जगत के उभयचर के रूप में माना जाता है क्योंकि मिट्टी कीआवश्यकता पड़ती है यह पौधे मुख्य रूप से नमी वाले स्थानों पर क्षायादार पहाड़ियों पर ,पुरनी या नमी युक्त तीवारो पर पाए जाते हैं ।
- माना जाता है क्योंकि वह मिट्टी में रहते हैं लेकिन यौन प्रजनन के लिए उसे पानी की आवश्यकता पड़ती है।
- पौधे मुख्य रूप से मनी वाले स्थानों पर पहाड़ियों पर जाने जाते हैं।
अधिक जानकारी के लिय
https://brainly.in/question/42480910
https://brainly.in/question/15507381
Similar questions