Science, asked by aswanthsukumar4835, 10 months ago

निम्न से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है?
(क) ऐलुमिनियम
(ख) सीमेंट
(ग) चीनी
(घ) पटसन

Answers

Answered by ChitranjanMahajan
3

विकल्प (ख), सीमेंट, चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है ।

• चूना पत्थर का रासायनिक सूत्र है CaCO₃।

• सर्वप्रथम, चूना पत्थर को 825°C से अधिक ताप एवं वायुमंडलीय दाब पर 10 घंटों तक निस्तापित किया जाता है। इससे हमें कैल्शियम ऑक्साइड एवं कार्बन डायऑक्साइड प्राप्त होता है, जिसे क्लिंकर कहते हैं।

CaCO₃ + ∆ + 1 atm →  CaO + CO₂

(CaO + CO₂ - क्लिंकर)

• CaO को जल के साथ मिश्रित कर कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड अथवा स्लेकड लाइम प्राप्त किया जाता है।

CaO + H₂O  → Ca(OH)₂

• आगे, वाष्पीकरण द्वारा कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड से अधिक जल को भाप में परिवर्तित कर हटाया जाता है।

• अब, इस सूखे कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड को हवा की उपस्थिति में कार्बोनेशन द्वारा सख्त कर चूना पत्थर के रूप में परिवर्तित किया जाता है जिसे नॉन-हाइड्रोलिक सीमेंट कहते हैं।

Ca(OH)₂ + CO₂ →  CaCO₃ + H₂O

Similar questions