निम्न से कौन-सा उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते है
(क) स्टील
(ख) इलेक्ट्रॉनिक
(ग) ऐलुमिनियम प्रगलन
(घ) सूचना प्रौद्योगिकी
Answers
Answered by
0
Answer:
(ख) इलेक्ट्रॉनिक
Answered by
0
इलेक्ट्रॉनिक उद्योग दूरभाष , कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करतें है।
विकल्प ( ख) सही है।
- इलेक्ट्रॉनिक उद्योग 20 वी सदी में उभरा था। यह उद्योग आज सबसे बड़े वैश्विक उद्योगों में एक है। इस उद्योग द्वारा संचालित अर्ध स्वचालित अथवा स्वचालित कारखानों में निर्मित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग समकालीन समाज द्वारा होता है।
- विद्युत शास्त्र या इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान प्रौद्योगिकी का ऐसा क्षेत्र है जो भिन्न भिन्न प्रकार के माध्यमों जैसे गैस, धातु, निर्वात , अर्ध चालक व नैनो संरचना आदि से होकर आवेश के प्रवाह तथा उन कर आधारित विधियों का अध्ययन करता है।
- आज के समय में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर व इलेक्ट्रॉनिक्स तकनीशियनों की नियुक्ति हो रही है जिससे चिकित्सा निगरानी उपकरण , संचार उपकरण , नौवहन उपकरण के निर्माण में प्रगति हो सके।
- कंप्यूटर जैसे विद्युत तथा तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विकास वी नई नई डिजाइन , परीक्षण , निर्माण उनकी स्थापना व मरम्मत के लिए विशेष तकनीशियन नियुक्त किए जाते है।
- आज घर में अधिकांशतः इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ही प्रयोग में लाए जाते है।
#SPJ3
Similar questions