Math, asked by GaneshTetakala4492, 9 months ago

निम्न संख्याओं को वास्त्विक संख्याओं की रेखा पर निरूपित कीजिए:
(I) √2/2 (ii) 1 + √2 (iii) √3/2

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

यदि किसी वास्तविक संख्या को दो पूर्ण संख्याओं के अनुपात के रूप में व्यक्त किया जा सकता है तो उसे परिमेय संख्या (Rational number) कहते हैं। अर्थात कोई संख्या {\displaystyle {\frac {p}{q}}}{\displaystyle {\frac {p}{q}}}, जहाँ p और q दोनों पूर्ण संख्याएं हैं और जहाँ {\displaystyle q\neq 0}{\displaystyle q\neq 0}, एक परिमेय संख्या है। १, २.५, ३/५, 0.७ आदि परिमेय संख्याओं के कुछ उदाहरण हैं।

परिमेय संख्या से संबंधित प्रमेय- यदि x एक परिमेय संख्या है जिसका दशमलवीय विस्तार सांत (terminating) है। तब x को p बटा q के रूप में लिखा जा सकता है, जहाँ p तथा q असहभाज्य संख्याएँ हैं तथा q का अविभाज्य गुणन खंड 2-घात-n गुणे 5-घात-m के रूप में है जहाँ n और m गैर-ऋणात्मक पूर्णांक हैं।

जो वास्तविक संख्याएं परिमेय नहीं होतीं, उन्हें अपरिमेय संख्या (Irrational number) कहते हैं; जैसे √२, पाई, e (प्राकृतिक लघुगणक का आधार), ८ का घनमूल आदि।

i hope it's help to you......

follow me...

plz mark it brainlist answer

Similar questions