Hindi, asked by dangeraditya200642, 8 months ago

निम्न समस्त पदों के सही विग्रह कीजिए (i) त्रिभुवन
(ii) हस्तलिखित
(५) चतुर्भुज
(vii) दशानन
(ii) आमरण
(iv) चरणकमल
(vi) सप्ताह
(i) सूर्योदय
(iv) प्रतिक्षण
(vi) रूपलता

निम्न पदों में समास का प्रकार बताइए
(i) आशा-निराशा
(iii) सत्याग्रह
(७) स्वर्ण कमल
(vii) आजीवन

निम्नलिखित विग्रहों के लिए समस्त पद लिखिए और समास का नाम भी लिखिए
(i) (क) कामना पूरी करने वाली धेनु
(ख) राष्ट्र का पति
(ग) नीला कमल
(घ) राजा और रंक
(ii) (क) देवता का आलय
(ख) चार मंजिल वाला
(ग) एक है दाँत जिनका अर्थात् गणेश
(घ) नर और नारी ​

Answers

Answered by shishir303
2

निम्न समस्त पदों के सही विग्रह कीजिए

(i) त्रिभुवन

➲ तीन भुवनों का समाहार

समास भेद : द्विगु समास

(ii) हस्तलिखित

➲ हाथ (हस्त) के द्वारा लिखा हुआ

समास भेद : करण तत्पुरुष

(iii) चतुर्भुज

➲ चार भुजाओं है जिनकी - भगवान विष्णु

समास भेद : बहुव्रीहि समास

(iv) दशानन

➲ दस हैं आनन जिसके - रावण

समास भेद : बहुव्रीहि समास

(v) आमरण

➲ मृत्यु तक

समास भेद : अव्ययीभाव समास

(vi) चरणकमल

➲ चरण के समान कमल

समास भेद : कर्मधारण्य समास

(vii) सप्ताह

➲ सात दिनों का समूह

समास भेद : द्विगु समास

(viii) सूर्योदय

➲ सूर्य का उदय

समास भेद : संबंध तत्पुरुष

(ix) प्रतिक्षण

➲ हर क्षण

समास भेद : अव्ययीभाव समास

(x) रूपलता

➲ रूप की लता

समास भेद : तत्पुरुष समास

निम्न पदों में समास का प्रकार बताइए

(i) आशा-निराशा

➲ द्वंद्व समास

(ii) सत्याग्रह

➲ तत्पुरुष समास

(iii) स्वर्ण कमल

➲ कर्मधारण्य समास

(iv) आजीवन

➲ जीवन भर

समास भेद : अव्ययीभाव समास

निम्नलिखित विग्रहों के लिए समस्त पद लिखिए और समास का नाम भी लिखिए

(क) कामना पूरी करने वाली धेनु

➲ कामधेनु

समास का नाम : कर्मधारण्य समास

(ख) राष्ट्र का पति

➲ राष्ट्रपति

समास का नाम : तत्पुरुष समास

(ग) नीला कमल

➲ नीलकमल

समास का नाम : कर्मधारण्य समास

(घ) राजा और रंक

➲ राजा-रंक

समास का नाम : द्वंद्व समास

(क) देवता का आलय

➲ देवालय

समास का नाम : तत्पुरुष समास

(ख) चार मंजिल वाला

➲ चारमंजिला

समास का नाम : द्विगु समास

(ग) एक है दाँत जिनका अर्थात् गणेश

➲ एकदन्त

समास का नाम : बहुव्रीहि समास

(घ) नर और नारी ​

➲ नर-नारी

समास का नाम : द्वंद्व समास

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions