निम्न शब्दो का समास विग्र
ह कर समास के भेद का नाम लिखिए। प्रतिफल, तिरंगा,भयातुर,चतुरानन,पंसेरी,कमलनयन,भारतरत्न,नीलांबर,व्यायामशाला,हवन -साम्रगी,सत्याग्रह,यथारूचि,आमरण नवरत्न,अंशुमाली,पंचामृत,मनमना
Answers
दिये गये शब्दो का समास विग्र ह और समास के भेद का नाम इस प्रकार हैं...
प्रतिफल ► फल के अनुसार
समास का नाम : अव्यवी भाव समास
तिरंगा ► तीन रंगो वाला
समास नाम : द्विगु समास
भयातुर ► भय से आतुर
समास नाम : तत्पुरुष समास
चतुरानन ► चार हैं आनन जिसके अर्थात ब्रह्मा
समास नाम : बहुव्रीहि समास
पंसेरी ► पाँच सेरों का समूह
समास नाम : द्विगु समास
कमलनयन ► कमल जैसे नयन है जिसके
समास नाम : कर्मधारण्य समास
भारतरत्न ► भारत का रत्न
समास नाम : तत्पुरुष समास
नीलांबर ► नीला है जो अंबर
समास नाम : कर्मधारण्य समास
व्यायामशाला ► व्यायाम की शाला
समास नाम : तत्पुरुष समास
हवन -साम्रगी ► हवन की सामग्री
समास नाम : तत्पुरुष समास
सत्याग्रह ► सत्य का आग्रह
समास नाम : तत्पुरुष समास
यथारूचि ► रूचि के अनुसार
समास नाम : अव्यवीभाव समास
आमरण ► मरण तक
समास नाम : अव्यवीभाव समास
नवरत्न ► नौ रत्नों का समाहार
समास नाम : द्विगु समास
अंशुमाली ► अंशु है माला जिसकी अर्थात सूर्य
समास नाम : बहुव्रीहि समास
पंचामृत ► पाँच अमृतों वाला
समास नाम : द्विगु समास
मनमना ► मन के अनुसार
समास नाम : अव्यवीभाव समास
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○