निम्न शब्दों में से विशेषण एवं संज्ञा शब्दों को पृथक कीजिए
अनगिनत, तारे, आकाश, चौडी. नदी. साफ. मौसम
Attachments:
Answers
Answered by
1
निम्न शब्दों में से विशेषण एवं संज्ञा शब्द इस प्रकार है :
अनगिनत = संख्यावाचक विशेषण
चौड़ी = परिमाणवाचक विशेषण
साफ = गुणवाचक विशेषण
तारे = जातिवाचक संज्ञा
आकाश = जातिवाचक संज्ञा
नदी = जातिवाचक संज्ञा
मौसम = भाववाचक संज्ञा
विशेषण : जिस शब्द से किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता का बोध होता हो उसे विशेषण कहते हैं। विशेषण में किसी विशेष्य शब्द को लगाकर उस शब्द को विशेषण बनाया जा सकता है।
संज्ञा : के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की पुरुष अथवा स्त्री जाति का बोध होता हैं उसे लिंग कहते हैं । संज्ञा के उस रूप को लिंग कहते हैं, जिसके द्वारा वाचक शब्दों की जाति का बोध होता है।
Similar questions