Hindi, asked by sonu7440, 1 year ago

निम्न शब्दों से कृदंत / तद्धित बनाओ : मिलना, ठहरना, इनसान, शौक, देना, कहना, भाव बैठना घर धन​

Answers

Answered by shailajavyas
106

Answer: (जो प्रत्यय क्रिया के धातु रूप के पीछे जुड़कर नए शब्दों का निर्माण करते हैं उन्हें कृत प्रत्यय कहा जाता है कृत प्रत्ययों के योग से निर्मित नए शब्दों को कृदंत कहा जाता है ।

           जो प्रत्यय संज्ञा सर्वनाम विशेषण अथवा शब्द के अंत में लगकर नए शब्दों का निर्माण करते हैं उन्हें तद्धित प्रत्यय कहते हैं और ऐसे शब्द तद्धित या तद्धितांत भी कहलाते हैं । )  

मिलना---------मिलाप  

ठहरना---------ठहराव

इनसान-----------इंसानियत  

शौक-----------शौकीन  

देना------------दान  

कहना-------------कहावत  

भाव---------- भावुक  

बैठना--------बैठक  

घर --------घरेलू

धन​--------धन​वान

Answered by shehmila
41

Answer: (जो प्रत्यय क्रिया के धातु रूप के पीछे जुड़कर नए शब्दों का निर्माण करते हैं उन्हें कृत प्रत्यय कहा जाता है कृत प्रत्ययों के योग से निर्मित नए शब्दों को कृदंत कहा जाता है ।

          जो प्रत्यय संज्ञा सर्वनाम विशेषण अथवा शब्द के अंत में लगकर नए शब्दों का निर्माण करते हैं उन्हें तद्धित प्रत्यय कहते हैं और ऐसे शब्द तद्धित या तद्धितांत भी कहलाते हैं । )  

मिलना---------मिलाप  

ठहरना---------ठहराव

इनसान-----------इंसानियत  

शौक-----------शौकीन  

देना------------दान  

कहना-------------कहावत  

भाव---------- भावुक  

बैठना--------बैठक  

घर --------घरेलू

धन​--------धन​वान

Similar questions