Hindi, asked by am2943022, 8 months ago



निम्न वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए:-

(I) संज्ञा-संबंधी अशुद्धियाँ

(1) हिन्दी के प्रचार में आज-भी बड़े-बड़े संकट हैं। 
(2) सीता ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गायीं। 
(3) पतिव्रता नारी को छूने का उत्साह कौन करेगा। 
(4) कृषि हमारी व्यवस्था की रीढ़ है। 
(5) प्रेम करना तलवार की नोक पर चलना है। 
(6) नगर की सारी जनसंख्या भूखी है। 
(7) वह मेरे शब्दों पर ध्यान नहीं देता। 
(8) जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कथा चरितार्थ होती है। 
(9) मुझे सफल होने की निराशा है।
(10) इस समस्या की औषध उसके पास है।
(11) गोलियों की बाढ़। 

(i) लिंग संबंधी अशुद्धियाँ

(1) परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिये
(2) हिन्दी की शिक्षा अनिवार्य कर दिया गया।
(3) मुझे मजा आती है। 
(4) रामायण का टीका। 
(5) देश की सम्मान की रक्षा करो। 
(6) लड़की ने जोर से हँस दी।
(7) दंगे में बालक, युवा, नर-नारी सब पकड़ी गयीं

(ii) वचन-संबंधी अशुद्धियाँ

(1) सबों ने यह राय दी। 
(2) उसने अनेक प्रकार की विद्या सीखीं। 
(3) मेरे आँसू से रूमाल भींग गया।
(4) ऐसी एकाध बातें सुनकर दुःख होता है। 
(5) हमारे सामानों का ख्याल रखियेगा। 
(6) वे विविध विषय से परिचित हैं। 
(7) इस विषय पर एक भी अच्छी पुस्तकें नहीं है। 
(iii) कारक-संबंधी अशुद्धियाँ

(1) हमने यह काम करना है। 
(2) मैंने राम को पूछा।
(3) सब से नमस्ते। 
(4) जनता के अन्दर असंतोष फैल गया। 
(5) नौकर का कमीज। 
(6) मैंने नहीं जाना। 
(7) मेरे नये पते से चिट्ठियाँ भेजना। 

(II) सर्वनाम-संबंधी अशुद्धियाँ

(1) मेरे से मत पूछो। 
(2) मेरे को यह बात पसंद नहीं। 
(3) तेरे को अब जाना चाहिए।
(4) मैंने नहीं जाना। 
(5) आप आपका काम करो। 
(6) जो सोवेगा वह खोवेगा। 
(7) आप जाकर ले लो। 
(8) वह सब भले लोग हैं। 
(9) आँख में कौन पड़ गया ।
(10) मैं उन्होंके पिताजी से जाकर मिला। 

(III) विशेषण-संबंधी अशुद्धियाँ

(1) उसे भारी प्यास लगी है। 
(2) जीवन और साहित्य का घोर संबंध है। 
(3) मुझे बड़ी भूख लगी है। 
(4) यह एक गहरी समस्या है। 
(5) वहाँ भारी भरकम भीड़ जमा थी। 
(6) इसका कोई अर्थ नहीं है।
(7) इस वीरान जीवन में। 
(8) उसकी बहुत हानि हुई। 
(9) राजेश अग्रिम बुधवार को आएगा। 
(10) दूध का अभाव चिन्तनीय है। ​

Answers

Answered by rajatprajapati2404
1

Answer:

long explain....

Explanation:

please wait.....

Answered by rimees
1

Answer:

I am also class 9 friend

Similar questions