निम्न वाक्य से कर्मवाच्य बनाओ
मैं येह भाषा नहीं पढ़ सकूँगा
क )मुझसे भाषा नहीं पढ़ी जा सकेगी
ख ) मैं यह भाषा नहीं पढ़ पाऊंगा
ग) यह भाषा मुझे नहीं पढ़नी है
घ) इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
13
प्रश्न
निम्न वाक्य से कर्मवाच्य बनाओ
मैं येह भाषा नहीं पढ़ सकूँगा
क )मुझसे भाषा नहीं पढ़ी जा सकेगी
ख ) मैं यह भाषा नहीं पढ़ पाऊंगा
ग) यह भाषा मुझे नहीं पढ़नी है
घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(क )मुझसे भाषा नहीं पढ़ी जा सकेगी
अधिक जानकारी :-
•कर्म वाच्य के प्रयोग स्थल --
1)जब कर्ता का निशिचित रूप से पता ना हो या किसी कारणवश उसका उल्लेख न चाहते हों
2)जब आपके बिना चाहे कोई काम अचानक हो गया हो।
3)सुचना विज्ञप्ति आदि में जहाँ कर्ता निश्चित नहीं हैं।
4)असमर्थ बताने के लिए 'नहीं 'के साथ।
जैसे -•यह खाना हमसे नहीं खाया जाएगा,
•मुझसे यह भाषा नहीं पढ़ी जायेगी
Similar questions