Hindi, asked by aryan2207, 9 months ago

निम्न विषयों पर 150 शब्दों का अनुच्छेद लिखिए -
1. कंप्यूटर ने बदला जीवन
2.रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़​

Answers

Answered by shailajavyas
0

Answer: 1. कंप्यूटर ने बदला जीवन

कंप्यूटर विज्ञान की ऐसी देन है जिसने मानव मस्तिष्क का स्थान ले लिया है । कंप्यूटर ने मनुष्य की  अनेक प्रकार की आवश्यकता को विस्मयकारी ढंग से पूरा किया है | यह एक बौद्धिक मशीन है जो किसी भी प्रकार की गणना कुछ ही सेकंड में कर लेता है | बैंकों या दफ्तरों में हिसाब -किताब हो, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, टेलीफोन बिल, बिजली, मौसम की जानकारी, जन्मपत्री - मिलान, खाने के व्यंजन और चिकित्सा जगत, पुलिस विभाग, हवाई हमले, रक्षा विभाग का काम,व्यंजन की विधियाँ इत्यादि सब जानकारियाँ वगैरहकंप्यूटर के द्वारा ही संभव हो पा रहा है | विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में तो कंप्यूटर बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुआ है | आजकल अनेक विषयों की पढ़ाई कंप्यूटर की सहायता से होने लगी है | परीक्षाएं कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन ली जाने लगी है | कंप्यूटर की सहायता से समय तथा संसाधनों की अभूतपूर्व बचत हुई है | सचमुच कंप्यूटर ने मानव के जीवन में महत् बदलाव लाये है |

2.रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़​

31 मार्च को मैं दोपहर की गाड़ी शताब्दी ट्रेन से अपने चाचा के घर दिल्ली जा रहा था । मथुरा स्टेशन आते ही लोग उतरने लगे। अभी लोग उतरे ही थे कि सहसा मैंने देखा कि मथुरा जंक्शन पर अफरातफरी़ और भगदड़ मच गई है ।

मैंने जानने की कोशिश की तो मुझे पता चला कि स्टेशन पर किसी बैग में विस्फोटक पाया गया जिसके डर की वजह से लोगो में भगदड़ मची हुई थी । जाने क्यों मुझे ऐसा प्रतीत हुआ कि कोई विस्फोटक इत्यादि नहीं रखा हुआ है केवल अफवाह फैलाई जा रही है। यही सच निकला । स्टेशन मास्टर ने तुरंत रेलवे पुलिस को तहकीकात करने बुलवाया । रेलवे पुलिस के आते ही जांच की गई । स्टेशन पर ऐलान किया गया कि" ऐसा कोई विस्फोटक थैली में नहीं है किसी को भी घबराने या भागने की जरूरत नहीं है। " सारी भगदड़ रुकने लगी । कोई बड़ी क्षति नहीं हुई थी। मैंने मन ही मन ईश्वर को धन्यवाद दिया ही था कि गाड़ी चल पड़ी |

Similar questions