Hindi, asked by Sharifstudent, 11 months ago

| निम्न विषयों पर पत्र लिखें:
। आपके क्षेत्र में भीषण बाढ़ के कारण मची तबाही और राहत कार्यों की अपर्याप्तता की ओर ध्यान
आकृष्ट करते हुए राज्य के मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर तुरंत कदम उठाने का अनुरोध कीजिए ।

Answers

Answered by bhatiamona
22

Answer:

सेवा में,

माननीय शिक्षा मंत्री  

हिमाचल प्रदेश,

विषय: भीषण बाढ़ के कारण मची तबाही और राहत कार्यों की ओर ध्यान  हुए राज्य के मुख्य मंत्री को पत्र

महोदय,              

             मेरा नाम अभि कुमार है |मैं हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले का रहना वाला हूँ | मैं इस पत्र के माध्यम से कहना चाहता हूँ,  चम्बा जिले बहुत भीषण बाढ़ के कारण मची तबाही हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है | हमारे घर भी टूट गए है , और सब कुछ नष्ट हो गया है | आप से निवेदन है की आप बाढ़ से राहत के लिए कुछ कदम लें ताकी हमारा जीवन ठीक हो जाए | हमें जिन चीजों की जरूरत है , उन्हें उपलब्ध करवाया जाए | आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद |

भवदीय ,

अभि कुमार  

3-07-2019

Answered by manojkumarp443
0

Explanation:

निम्न विषयों पर पत्र लिखें:

। आपके क्षेत्र में भीषण बाढ़ के कारण मची तबाही और राहत कार्यों की अपर्याप्तता की ओर ध्यान

आकृष्ट करते हुए राज्य के मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर तुरंत कदम उठाने का अनुरोध कीजिए ।

Similar questions