Hindi, asked by nandinilata881, 4 months ago

निम्न विषय पर पत्र लेखन लिखें सदन बदलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए | ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

निम्न विषय पर पत्र लेखन लिखें सदन बदलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए | ​

सेवा में,

शिक्षा अधिकारी,

हिमाचल बोर्ड |  

विषय : सदन बदलने के लिए प्रार्थना पत्र  

महोदय ,

         सविनय निवेदन यह है कि मैं डी.ए.वी स्कूल का छात्र हूँ| मैं दसवीं कक्षा में पढ़ता हूँ | मेरा नाम राहुल वर्मा है | मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे पिता जी का दाखिला शिमला जिले से चम्बा जिले में हो गया है | मेरा सारा परिवार शिमला जिले को छोड़ कर जा रहे है | आप से मेरी प्रार्थना है कि आप मेरी दसवीं के बोर्ड की परीक्षा का सदन चम्बा जिले के लिए बदल दे , ताकि मैं अपनी बोर्ड की परीक्षा दे सकूं |

आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद।  

भवदीय,

राहुल वर्मा ,

शिमला  

23-03-2021 |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10482152

परीक्षा के दौरान होने वाली समय की कमी की और शिक्षा अधिकारी का ध्यान दिलाते हुए पत्र​

Similar questions