Science, asked by parul32381, 11 months ago

निम्न वाद्ययंत्रों में उस भाग को पहचानिए जो ध्वनि उत्पन्न करने के लिए कंपित होता है-(क) ढोलक (ख) सितार (ग) बाँसुरी

Answers

Answered by nikitasingh79
9

Answer with Explanation:

(क) ढोलक :  

ढोलक वाद्ययंत्र में ध्वनि उत्पन्न करने के लिए जो भाग कंपित होता है वो है तानित झिल्ली

 

(ख) सितार :  

सितार वाद्ययंत्र में ध्वनि उत्पन्न करने के लिए जो भाग कंपित होता है वो  है तानित तार

 

(ग) बाँसुरी :  

बाँसुरी वाद्ययंत्र में ध्वनि उत्पन्न करने के लिए जो भाग कंपित होता है वो है वायु - स्तंभ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित कथनों में सही कथन के सामने "T" तथा गलत कथन के सामने '’F" पर निशान लगाइए-(क) ध्वनि निर्वात में संचरित नहीं हो सकती। (T/F)(ख) किसी कंपित वस्तु के प्रति सेकंड होने वाले दोलनों की संख्या को इसका आवर्तकालकहते हैं। (T/F)(ग) यदि कंपन का आयाम अधिक है तो ध्वनि मंद होती हैं। (T/F)(घ) मानव कानों के लिए श्रव्यता का परास 20 Hz से 20,000 Kz है। (T/F)(छः) कंपन की आवृत्ति जितनी कम होगी तारत्व उतना ही अधिक होगा। (T/F)(च) अवांछित या अप्रिय ध्वनि को संगीत कहते हैं। (T/F)(छ) ध्वनि प्रदूषण आंशिक श्रवण अशक्तता उत्पन्न कर सकता हैं। (T/F)

 https://brainly.in/question/11512871

एक दोलक 4 सेकंड में 40 बार दोलन करता है। इसका आवर्तकाल तथा आवृत्ति ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/11512860

Answered by psntoshkumar
5

Answer:

झांझ -आघात, झांझ या।मजीरे इन वाद्य यंत्र को या आघात किया जाता है।

हारमोनियम-हारमोनियम (Harmonium) एक संगीत वाद्य यंत्र है जिसमें वायु प्रवाह किया जाता है और भिन्न चपटी स्वर पटलों को दबाने से अलग-अलग सुर की ध्वनियाँ निकलती हैं। इसमें हवा का बहाव पैरों, घुटनों या हाथों के ज़रिये

Similar questions