Hindi, asked by purushothamanspurush, 5 months ago

निम्न व्याकरण प्रश्नों का उत्तर लिखिए :-
सन्धि की परिभाषा और उसके भेद लिखिए

Please Type In Hind And Not In Romanzised letters ​

Answers

Answered by Anonymous
27

निम्न व्याकरण प्रश्नों का उत्तर लिखिए :-

संधि की परिभाषा और उसके भेद लिखिए।

दो ध्वनियों के मेल से होने वाले विकार को संधि कहते है

संधि के तीन प्रकार होते है

1. स्वर संधि

2. व्यंजन संधि

3. विसर्ग संधि

Explanation:-

स्वर संधि - दो स्वरों के मेल से होने वाले परिवर्तन को स्वर संधि कहते है

इसके पाँच भेद होते है

1. दीर्घ संधि

2. गुण संधि

3. वृद्धि संधि

4. यण संधि

5. अयादी संधि

व्यंजन संधि - व्यंजन का व्यंजन अथवा स्वर से मेल होने पर जो विकार होता है उसे व्यंजन संधि कहते है

विसर्ग संधि - विसर्ग का मेल यदि किसी स्वर या व्यंजन से हो तो विसर्ग के स्थान पर होने वाले परिवर्तन विसर्ग संधि कहलाता है

Answered by Anonymous
3

Answer:

Cn you please mark the above cutiepie princess's answer as brainleist??

Similar questions