Physics, asked by kha533473, 10 months ago

निम्नको परिभाषित कर,स्पष्ट कीजिए-
(a) समभारिक
(b) समस्थानिक
(c) रेडियो एक्टिव पदार्थ का अर्ध आयु काल।​

Answers

Answered by shishir303
5

(a) समभारिक  ► समभारिक वे तत्व हैं, जिनके परमाणुओं के परमाणु द्रव्यमान तो समान होते हैं। लेकिन उनके परमाणु क्रमांक अलग-अलग होते हैं, ऐसे परमाणुओं को समभारिक कहा जाता है। हम जानते हैं कि किसी परमाणु में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को ही उनका परमाणु क्रमांक माना जाता है, इसलिए यह कहा जा सकता है कि समभारिक परमाणु वाले तत्वों में प्रोटॉनों की संख्या तो अलग होती है लेकिन उन में कुल प्रोटॉन और न्यूट्रॉन का योग समान होता है, इसलिए उनका परमाणु भार भी समान होता है लेकिन उनमें उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या अलग-अलग होने के कारण उनका परमाणु क्रमांक अलग-अलग होता है। इसलिए आवर्त सारणी में ऐसे तत्वों का स्थान अलग-अलग होता है तथा इनके रसायनिक गुण भी अलग-अलग होते हैं।

उदाहरण के लिए कार्बन और नाइट्रोजन दोनों का परमाणु भार 40 होता है, लेकिन दोनों के परमाणु क्रमांक अलग-अलग है। कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 जबकि नाइट्रोजन का 7 है। समान परमाणु भार होने के कारण दोनों समभारिक हैं।

(b) समस्थानिक  ► समस्थानिक वे तत्व होते हैं, जिनके परमाणुओं की संख्या तो सामान होती है, लेकिन उनका परमाणु भार अलग-अलग होता है। ऐसे तत्वों के परमाणु में प्रोटॉन तो समान होते हैं, लेकिन उनमें नयूट्रॉनों की संख्या अलग-अलग होती है। चूंकि प्रोटॉनों की संख्या को ही परमाणु क्रमांक माना जाता है, इस कारण उनकी परमाणु संख्या तो सामान रहती है, लेकिन उनका परमाणु द्रव्यमान अलग होता है। आवर्त सारणी में ऐसे तत्वों को एक ही स्थान पर रखा जाता है।

उदाहरण के लिए कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 और उसके तीन समस्थानिक है, जैसे कार्बन-12, कार्बन-13 और कार्बन-14।  इन सभी का परमाणु द्रव्यमान 12, 13 और 14 होगा, क्योंकि कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 है। इसका मतलब कार्बन के सभी परमाणु में 6 प्रोटॉन होते हैं और इनके में न्यूट्रॉन की संख्या कार्बन-12 में 6, कार्बन-13 में 7 और कार्बन-14 में 8 होगी। इस प्रकार ये कार्बन के समस्थानिक हुए।

(c) रेडियो एक्टिव पदार्थ का अर्ध आयु काल ► रेडियोएक्टिव पदार्थ के अर्ध आयु काल से तात्पर्य उस काल से है, जब किसी रेडियोएक्टिव पदार्थ की कुल मात्रा का अपनी आधी मात्रा तक विघटित होने में जितना समय लगता है, उस समय को उस रेडियोएक्टिव पदार्थ का अर्थ आयु काल कहते हैं। अर्थात जिस कालावधि में एक रेडियो एक्टिव पदार्थ अपनी मात्रा का आधा रह जाता है, वह कालावधी उस रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्ध आयु काल कहलाती है।

उदाहरण के लिए यदि किसी रेडियो एक्टिव पदार्थ का अर्थ आयु काल 100 दिन है, तो इसका तात्पर्य यह है कि 100 दिन में वह पदार्थ अपनी कुल मात्रा का आधा रह जाएगा। कुल 200 दिन में वह पदार्थ अपनी प्रारंभिक मात्रा का 3/4 विघटित हो जायेगा।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions