Social Sciences, asked by yashvardhan6234, 1 year ago

निम्नलिग्नाित का ध्यात्मक विवरण प्रस्तुत कीजिए
(क) राजस्थान की हवेलियाँ
(ख) राजस्थान की छतरियाँ

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

haveliya me karukarja kiya gya hai bohot........

chatria o me pasu pakshi k mathe ki chitro hai

Answered by shishir303
0

राजस्थान की हवेलियां — राजस्थान में अनेकों हवेलियां है, जो बहुत विशाल एवं भव्य तरीके से निर्मित की गई हैं। राजस्थान एक समृद्ध क्षेत्र रहा है और राजस्थान के समृद्ध क्षेत्र शासकों द्वारा निर्मित यह हवेलियां स्थापत्य कला की दृष्टि से बेजोड़ नमूना हैं। राजस्थान के शेखावटियों ने गांव-गांव में विशाल हवेलियां बनाने की परंपरा आरंभ की थी। राजस्थान के रामगढ़, नवलगढ़, मुकुंदगढ़ आदि जगह पर बनाई गई हवेलियां अपनी बनावट का बेजोड़ नमूना हैं। जैसलमेर की सालम सिंह की हवेली, नाथमल की हवेली और पटवों की हवेली की प्रसिद्धि तो दूर-दुर तक है।  

राजस्थान की छतरियां — राजस्थान के राजा और श्रेष्ठ जनों की याद में स्मारकों का निर्माण किया जाता था। जिन्हें ‘राजस्थान की छतरियां’ कहते हैं। राजस्थान में अनेकानेक छतरियों का निर्माण हुआ है। इन छतरियों में शेखावटी की छतरियां सबसे अधिक आकर्षण है क्योंकि इनके निर्माण की कला अद्भुत व विशिष्ट है। शेखावटी समाज में रामगोपाल पोद्दार की छतरी सबसे बड़ी छतरी मानी जाती है। अलवर की छतरियां, मंडोर की छतरियां अपनी अनुपम कलाकृति के कारण राजस्थानी संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं।

Similar questions