निम्नलिखित अंगों को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूरे गए प्रजनी
के उत्तर लिखिए-
अनुमान लगाए कि गोपियों की कौन-सी बात उनके मन
में रह गई। क्या आपके साथ भी ऐसा
हुआ
आप को बात अपुरी रहगी होकिसी ऐसी घटना
के बारे में शब्दों में लिखिए।
80-100
Answers
कृष्ण के प्रति अपने प्रेम भाव को कृष्ण के समक्ष ही पूरी तरह और स्पष्ट रूप से प्रकट कर देने की बात शायद गोपियों के मन में रह गई। इसीलिए वह कृष्ण के विरह में तड़पती रहीं। जब कृष्ण मथुरा जा रहे थे तो गोपियों को आशा थी कि कृष्ण वापस आएंगे और कृष्ण ने उन्हें वापस आने का वचन भी दिया था। इसलिए गोपियों ने उस समय कृष्ण के प्रति अपने प्रेम भावों को स्पष्ट रूप से प्रकट नहीं किया था। उन्होंने सोचा कि कृष्ण वापस आएंगे तब वह धीरे-धीरे अपने मनोभावों को कृष्ण के समक्ष प्रकट कर देंगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कृष्ण वापस नहीं आए। इसलिए गोपियों के मन में यह बात रह गई और वह इसी बात के कारण कृष्ण के विरह की अग्नि में जलती रहीं।
हमारे जीवन में अक्सर ऐसा होता है हम अपने मन की बात किसी से नहीं कह पाते और फिर बाद में वह बात हमारे मन में रह जाती है और वह बात जीवन भर हमें सताती रहती है कि हम काश हम अपने मन की बात उसी समय हिम्मत करके कह दी होती तो आज हमें पछताना नहीं पड़ता।
हमारे जीवन की ऐसी ही घटना है। हमारे माता पिता हमें डाक्टर बनाना चाहते थे। जबकि हमें इंजीनियरिग के क्षेत्र में रुचि थी। हमें मैथमेटिक्स में इंटरेस्ट होने के कारण इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना था लेकिन माता-पिता मेडिकल क्षेत्र में भेजना चाहते थे। इसलिए उनके उनके समक्ष में अपने मन की बात नहीं कर पाये और उनके अनुसार बायोलॉजी विषय मेडिकल की पढ़ाई के लिए ले लिया। बाद में अरूचि होने के कारण जीवविज्ञान की पढ़ाई भी ढंग से नहीं कर पाये और ना ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने लायक रहे।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘सूरदास के पद’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को गोपियों ने किस प्रकार अभिव्यक्त किया है ?
brainly.in/question/15396309
═══════════════════════════════════════════
गोपियों ने किस मर्यादा की बात कही है और क्यों ? क्या कभी आपका भी धैर्य जवाब दे जाता है ऐसा क्यों होता है अनुमान लगाकर प्लीज अपने विचार से 80-100 शब्द में बताइए उत्तर सही बताना
brainly.in/question/19547029
═══════════════════════════════════════════
गोपियाँ श्री कृष्ण की बाँसुरी क्यों छिपा लेती है ? माँगें जाने पर उनकी क्या चेष्टाएँ होती हैं?
brainly.in/question/14562218
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○