निम्नलिखित अनुच्छेदों को पढ़कर उनका सार और शीर्षक लिखिए।
। हर वर्ष विश्व में करोड़ों लोग भूखों मर रहे हैं। उन्हें आवास के अभाव में खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप
और सरदी झेलनी पड़ती है। भारत में भी ये समस्याएँ हैं। यहाँ की जनता के लिए जीवन की न्यूनतम आवश्यकताएँ भी
उपलब्ध नहीं हैं। इसका सर्वप्रमुख कारण निरंतर अबाध गति से बढ़ती हुई जनसंख्या है। जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित
करने के लिए सरकारी स्तर पर जो भी कार्यक्रम अपनाए गए हैं, उन्हें जनता ने अपना कार्यक्रम नहीं माना है। लोगों ने
समाज कल्याण विभाग को अनुदान देनेवाला विभाग मान लिया है। सरकारी कर्मचारियों ने भी इस कार्यक्रम को नौकरी
मानकर काम किया है। जरूरत यह है कि परिवार कल्याण के कार्य को सेवा कार्य मानकर किया जाए। साथ ही,
इस बात पर विचार किया जाए कि जनसंख्या बढ़ने के कौन-से प्रमुख कारण हैं और उन कारणों को कैसे दूर किया
जाए। ऐसा करने पर ही जनसंख्या नियंत्रण के कार्यक्रम सफल होंगे। जनसंख्या रोकने के लिए अपनाए गए कार्यक्रमों
की असफलता के प्रमुख कारण हैं-शिक्षा का अभाव, धार्मिक परंपराएँ, सामाजिक अंधविश्वास, बाल विवाह और बहु
विवाह। इन कारणों से उत्पन्न बाधाओं को स्पष्ट रूप में समझकर उनका निराकरण करने पर ही जनसंख्या वृद्धि पर
नियंत्रण किया जा सकता है।
please let me what answer
Answers
Answered by
0
Answer:
today's capital income and job area is too much
Similar questions