Hindi, asked by khushiydv3333, 3 days ago


निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यान से पढ़िए-
कल स्कूल में वार्षिक उत्सव था। अध्यापिकाओं की मदद से बच्चों ने एक नाटक तैयार
किया। वह नाटक लड़का-लड़की के मतभेद पर आधारित था। वार्षिक उत्सव में बहुत लोग
में
शामिल हुए। नाटक को देखकर सभी दर्शकों की आँखों से आँसू निकल आए।
अब इस अनुच्छेद में से रेखांकित शब्दों को वचन के आधार पर अलग-अलग
करके लिखिए-
एकवचन स्कूल,या नाटक, लड़का-लड़की
बहुवचन​

Answers

Answered by sandipsagare8588
0

Answer:

Explanation:

आपके विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नाटक मंचन हेतु इच्छुक छात्रों को जानकारी देने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।  

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल

सूचना

नाटक मंचन का आयोजन

दिनांक :24/08/2017

       इस विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नाटक मंचन किया जाएगा। जो भी छात्र नाटक में अभिनय करने के इच्छुक हों, वे 03 सितंबर 2017 को अंतिम दो कालांश (Period) में स्क्रीन टेस्ट हेतु क्रिया-कलाप कक्ष में उपस्थित रहें।

राकेश कुमार  

छात्र सचिव  

Similar questions