Social Sciences, asked by sahuyashwant410, 2 months ago

निम्नलिखित अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए |
1. जो जल देता हो |
2. जो गर्भ में हो |
3. एक एक अक्षर तक |

Answers

Answered by topwriters
6

एक शब्द का उत्तर

Explanation:

दिया हुआ:

1. जो जल देता हो |

2. जो गर्भ में हो |

3. एक एक अक्षर तक |

ढूँढें: एक शब्द लिखिए।

समाधान:

1. जो जल देता हो | - बारिश or वर्षा

2. जो गर्भ में हो | - भ्रूण or गर्भस्थ शिशु

3. एक एक अक्षर तक | - अक्षरश or शब्द

Answered by shishir303
6

प्रश्न  में दिए गए अनेक शब्दों के लिये एक शब्द इस प्रकार होंगे...

1. जो जल देता हो ➲ जलदायी

2. जो गर्भ में हो ➲ गर्भस्थ

3. एक एक अक्षर तक  ➲ अक्षरशः

✎... अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है, और एक शब्द में ही पूरे वाक्यांश का अर्थ समेट लिया जाता है। जैसे...

नभ में विचरण करने वाला ➲ नभचर

जल में विचरण करने वाला ➲ जलचर

उपकार को याद रखने वाला ➲ कृतज्ञ

केवल दूध पीने वाला ➲ दुग्धाहारी  

जिसका मिलना कठिन हो ➲ दुर्लभ

जो मिल न सके ➲ अप्राप्त

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

बादल की तरह श्याम  

https://brainly.in/question/34002266

जो सगा भाई हो एक शब्द में क्या कहते है ?  

https://brainly.in/question/26125063

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions