Hindi, asked by StiffyUh, 1 month ago

निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनें।
गांधीजी ने माना कि अहिंसा ईश्वर की कल्पना की तरह अनिर्वचनीय एवं अगोचर हैं, पर जीवन में इसके आभास होते रहते हैं | 1940 में कोलकाता के समीप मलिकंदा में अपने शीर्षस्थ साथियों की सभा में गांधी जी ने कहा था, "अहिंसा अगर व्यक्तिगत गुण हैं, तो यह मेरे लिए त्याज्य है | मेरी अहिंसा की कल्पना व्यापक है मैं तो उसका सेवक हूं, जो चीज करोड़ों की नहीं हो सकती, वह मेरे लिए क्या जो है और मेरे साथियों के लिए भी त्याज्य होनी चाहिए | हम तो यह सिद्ध करने के लिए पैदा हुए हैं कि सत्य और अहिंसा केवल व्यक्तिगत आधार के नियम नहीं हैं | यह समुदाय, जाति और राष्ट्र की नीति हो सकती है |"गांधी जी के भारत लौटने पर गुरुदेव टैगोर ने कहा था -"भिखारी के लिबास में एक महान आत्मा लौट कर आई है |" सन 1919 से लेकर 1948 में अपने मृत्यु तक भारत के स्वाधीनता आंदोलन के महान ऐतिहासिक नाटक में गांधीजी की भूमिका मुख्य अभिनेता की रही है | उनका जीवन उनके शब्दों से भी बड़ा था |उनका आचरण विचारों से महान था और उनकी जीवन प्रक्रिया तर्क से अधिक सृजनात्मक थी ।

1. महात्मा गांधी ने किसे अगोचर माना है ?

a) ईश्वर को
b) अहिंसा को
c) कल्पना को
d) ये सभी

2. महात्मा गांधी ने स्वयं को किस का सेवक कहा है ?

a) अहिंसा का
b) अपने साथियों का
c) देश का
d) कलकत्ता के लोगों का

3. "जिसका वचन द्वारा वर्णन न किया जा सके" उसे कहते हैं ?

a) अवचन
b) अनिर्वचनीय
c) अगोचर
d) कुवचन

4. गुरुदेव ने किसे भिखारी जैसा माना है ?

a) महात्मा गाँधी को
b) गांधीजी के लिबास को
c) गांधी जी के विचारों को
d) सभी को​

Answers

Answered by shishir303
0

1. महात्मा गांधी ने किसे अगोचर माना है ?

a) ईश्वर को

महात्मा गाँधी ने ईश्वर को अनिर्वचनीय एवं अगोचर माना है।

 

2. महात्मा गांधी ने स्वयं को किस का सेवक कहा है ?

a) अहिंसा का

महात्मा गाँधी ने स्वयं को अहिंसा का सेवक कहा है।  

3. "जिसका वचन द्वारा वर्णन न किया जा सके" उसे कहते हैं ?

b) अनिर्वचनीय

अनिर्वचनीय उस वर्णन को कहते हैं, जिसका बोलकर यानि वचन द्वारा वर्णन नही किया जा सके।

 

4. गुरुदेव ने किसे भिखारी जैसा माना है ?

a) महात्मा गाँधी को

गुरुदेव ने महात्मा गाँधी के बारे में कहा था कि भिखारी के भेस में एक महान आत्मा लौट आयी है।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions