निम्नलिखित अपठित गद्याश के प्रश्नों के उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनकर लिखिए। [5] निरक्षरता किसी भी राष्ट्र, समाज एवं स्वयं व्यक्ति के लिए कलंक है। निरक्षर व्यक्ति के पास स्वतंत्र सोचने-समझने की शक्ति नहीं होती। न तो वह सामाजिक विकास के बारे में सोच सकता है, न व्यक्तिगत विकास के बारे में। निरक्षर व्यक्ति अच्छे-बुरे, उचित-अनुचित, कर्तव्य-अकर्तव्य के बीच में अंतर नहीं कर पाता। निरक्षरता के कारण देश को अच्छे नागरिक नहीं मिल पाते। उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का ज्ञान नहीं हो पाता। उन्हें अपने कीमती वोटों का ज्ञान नहीं होता। थोड़े से पैसों के लालच में आकर वे अपने अमूल्य वोट अयोग्य नेताओं को दे देते हैं, और इस प्रकार देश का भविष्य गलत हाथों में पड़ जाता है। नेता निर्धारित समय तक अपनी मनमानी करते हैं। उन्हें यह ज्ञात होता है कि इन लोगों को किस प्रकार मूर्ख बनाया जा सकता है। व्यवस्था में परिवर्तन कर घर-घर शिक्षा का दीप जलाना होगा। उन्हें साक्षरता के लाभों से अवगत कराना होगा। शिक्षा संस्थानों में भेदभाव-भष्टाचार समाप्त करना होगा तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त शिक्षा देनी होगी। हमारे भारत देश का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब हर नागरिक साक्षर होगा। प्रय
Answers
Answered by
0
Answer:
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा
Similar questions