Hindi, asked by akankshasharma96, 5 hours ago

निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों से सही उत्तर चुनकर लिखिए। गरमी के इस प्रकोप से अपने आपको बचाने के लिए मनुष्य ने उपाय खोज निकाले हैं। साधारण आय वाले घरों में बिजली के पंखे चल रहे हैं, जो नर-नारियों की पसीने से रक्षा करते हैं। अमीरों के यहाँ वातानुकूलन यंत्र लगे हैं। समर्थ जन गरमी से बचने के लिए पहाड़ी स्थलों पर चले जाते हैं और ज्येष्ठ की तपती दोपहरी पहाड़ की ठंडी हवाओं में बिताते हैं। प्यास बुझाने के लिए शीतल पेय है बर्फ और बर्फ से बने पदार्थ ग्रीष्म के शत्रु और आम लोगों के लिए वरदान हैं।

प्रश्न 1 गरमी के प्रकोप से बचने के लिए किसने उपाय खोज निकाले हैं? * मछलियों ने जानवरों ने मनुष्यों ने इन सभी ने

2. अमीरों के यहाँ क्या लगे हुए हैं? * वातानुकूलन के यंत्र भूकंपरोधी यंत्र परीक्षण यंत्र उपर्युक्त सभी

3. समर्थ जन गरमी से बचने के लिए कहाँ चले जाते हैं? * हिमालय पर शिमला पहाड़ों पर कन्याकुमारी

4 .प्यास बुझाने के लिए क्या है? * पानी शीतल पेय गुनगुना जल गर्म जल

5 , गरमी में आम लोगों के लिए क्या है? * बर्फ और बर्फ से बने पदार्थ गीजर पानी प्याऊ​

Answers

Answered by js4418909
3

Answer:

1) मनुष्यों ने। (2) वातानुकूलन के‌ यंत्र। (3) पहाड़ों पर। (5)बफ और बफ से बने पदार्थ। (4) शीतल पेय। (sorry but Answer is right and 4,5.niche auper huva ha ok )

Similar questions