निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखें l
आधुनिक जीवन शैली और गलत खान-पान के तौर तरीके के कारण आज हृदय रोग केवल प्रौढौ तथा अधेडो का ही रोग नहीं रह गया है, बल्कि नौजवान भी बड़ी संख्या में इस रोग का शिकार हो रहे हैं | हृदय रोग या दिल के दौरे के कारण लाखों लोग प्रतिवर्ष मृत्यु का ग्रास बन जाते हैं | इसका मुख्य कारण रक्त धमनियों में रक्त की रुकावट है और समय रहते इसका पता नहीं चल पाता| रक्त धमनियों में रक्त रुकावट का समय रहते पता लगाने की तकनीक के विकास से इस रोग पर अंकुश लगाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है l
Answers
Answered by
0
Answer:
this is a paragraph where are the question
Similar questions