Hindi, asked by mohansahu2, 3 months ago


निम्नलिखित अपठित गदयाश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पंडित रामप्रसाद बिस्मिल उन महान क्रांतिकारियों में से एक थे, जिन्होंने
अपने कार्यों से अंग्रेजी
हुकूमत को हिला दिया था। जब रामप्रसाद आर्य
समाज के संपर्क में आए इनके जीवन में क्रांति आ गई और बुराइयों का
सामना करने का साहस जाग उठा। उन दिनों स्वतन्त्रता आंदोलन जोर पर
था । रामप्रसाद को पता चला कि क्रांतिकारी युवक देश में सजग है तथा देश
की स्वतंत्रता के लिए मर-मिटने को तैयार है बिस्मिल क्रांतिकारी संगठन
के सदस्य बन गए। इन्होंने एक पुस्तक भी लिखी 'अमरीका को स्वतंत्रता
कैसे मिली? इनकी स्वदेश रंग "नामक पुस्तक बहुत प्रसिद्ध है।
आंदोलन में धन की कमी एक बहुत बड़ी समस्या थी धन जुटाने के लिए
इन्होंने किसी दीन-हीन को नहीं सताया, बल्कि अंग्रेजों का सरकारी खजाना
लूटने की योजना बनाई इन्होंने 9 अगस्त 1925 को काकोरी स्टेशन पर
धन लूटकर स्वाधीनता संग्राम में लगा दिया। इसके लिए इन पर मुकदमा
चलाया गया इन्हें फांसी की सजा दी गई। पंडित बिस्मिल ने 26-27 वर्ष
में वह कार्य कर दिखाया, जो लंबी आयु जीने वाले भी नहीं कर
पाते। ये एक कवि भी थे इनकी ये पंक्तियाँ समय-समय पर हमें प्रेरणा
.
सफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है ।।
क) रामप्रसाद के जीवन में परिवर्तन कब आया ?
(ख) बिस्मिल ने धन की समस्या हल करने के लिए क्या योजना बनाई ?​

Answers

Answered by pratyushmathur85
0

Answer:

सा

'मानसरोवर' से कवि का क्या आशय है?

कवि ने सच्चे प्रेमी की क्या कसौटी बताई

Answered by kg7984942
0

Explanation:

पता नहीं jwjwjwiwiiwiwjab ywjnniiene8jwngfamana caxwuqiiwywjwn jwuwjwjananajja

Similar questions