Hindi, asked by dreamkillergaming381, 2 months ago

निम्नलिखित अपठित काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दो




मौसम आज पतंगों का है,

नभ में राज पतंगों का है।

इंद्रधनुष के रंगों का है।

मौसम नई उमंगों का है।

निकले सब ले डोर-पतंगें,

उड़ा रहे कर शोर पतंगें।

देखों चारों ओर पतंगें।


प्रश्न

(क) कौन-सा मौसम आया है?

(i) वसंत

(ii) पतंगों का

(iii) पंद्रह अगस्त

(iv) वर्षा

ख) आकाश में किन रंगों की पतंग है?

(i) लाल, पीली, नीली

(ii) सात रंगों की

(iii) सभी रंगों की

(iv) हरी, नीली


(ग) सबके हृदय में कैसा भाव है?

(i) प्रसन्नता

(ii) उत्सव मनाने का

(iii) जीत

(iv) पतंग उड़ाने की चाह


(घ) पद्यांश का उचित शीर्षक है

(i) पतंगें।

(ii) पतंगों का मौसम

(iii) इंद्रधनुष के रंग

(iv) नई उमंगें

(ड) नभ का पर्यायवाची शब्द क्या है-

(i) हवा

(ii) पानी

(iii) आकाश

(iv) पेड़​

Answers

Answered by jaipal4064
4

Answer:

  1. पतंगो का
  2. सभी रंगो की
  3. पतंग उड़ाने का
  4. नई उमंगें
  5. आकाश

Explanation:

please mark as brainliest

Answered by s1724tanmay117493
1

1. (ii) पतंगों का

2.(ii) सात रंगों की

3.(iv) पतंग उड़ाने की चाह

4.(ii) पतंगों का मौसम

5.(iii) आकाश

Similar questions