Hindi, asked by disneyprincess58, 3 months ago

. निम्नलिखित अपठित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए |

जब सूरज डूबने लगता है, मन ऊबने लगता है,

अँधेरों की आहट से ही, घबराहट शुरू हो जाती है |

गउओं की टोली गाँव लौट जाती है,

क्योंकि रोशनी मटमैली हो जाती है

और यह उदासी तब तक नहीं जाती है,

जब तक नई सुबह नहीं आती है |

और कोई रोशनी सूरज की तरह सच्ची नहीं लगती है, बादलों और तूफानों से डरकर मुँह नहीं छिपाता,

सूरज तो अपने आप उगता है ,अपने आप रुकता है |

आने और जाने देर- सवेर ज़रुर हो जाता है,

मगर ड्यूटी मुस्तैदी से बजाता है

रोशनी में अँधेरा नहीं मिलता है |

और सबसे बड़ी बात तो यह है की,

2

वह किसी से कोई फायदा नहीं उठाता है,

किसी की जेब से कुछ नहीं जाता है

1. कवि का मन कब ऊबने लगता है ?

2. रोशनी में क्या नहीं मिलता ?

3. गउओं की टोली के गाँव लौटने पर क्या होता है ?

4. सूरज किनसे नहीं डरता ?

5. कवि की उदासी कब तक नहीं जाती ?​

Answers

Answered by shwetankmaurya1
1

Answer:

1. jab suraj dhalne laga

2. rosni mein andhera nhi milta

3. andhera

4.badlo aur tuffano se

5.subah tak

those are the keyword of the answer

Similar questions