Chemistry, asked by parwatishah9773, 7 months ago

निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढकर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बार-बार आती है मुझको , मधुर याद बचपन तेरी।
गया , ले गया तू जीवन की सबसमस्त खुशी तेरी।
चिंता-रहित खेलना खाना वह फिरता निर्भय स्वच्द।
कैसे भूला जा सकता है , बचपन का अतुलित आनंद।
ऊँच-नीच का ज्ञान नही था छुआ छूत किसने जानी।
बनी हुई थी आह झोपडी और चीथडों की रानी।
किए दूध के कुल्ले मैने , चूस अगूंठा सुधा पिया।
किल कारी कल्लोल मचाकर, सूना घर आबाद किया।
1. कवयित्री का बचपन की याद क्यों आती है?
2. कवयिात्री बचपन में क्या-क्या किया करती थी?
3. कवयित्री बचपन में किससे अनजान थी?
4. पद्‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‍‍यांश में से दा भाववाचक संज्ञा शब्द छॉटकर लिखिए।​


I AM REALLY SORRY IT'S HINDI QUESTION.

Answers

Answered by aditya51469
0

Answer:

कवियित्री को बचपन की याद इसलिए आती थी क्योंकि उसने अपने बचपन को निर्भय होकर नहीं जिया था

कवियित्री अपने बचपन में चिंता रहित हो घुमा करती थी

कवियित्री छूआ छूत से अनजान थी

खुशियों, आनंद

प्लीज follow me

Similar questions