Hindi, asked by daiyakishu, 4 days ago

निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

'शांति नहीं तब तक,
जब तक सुख भाग न नर का सम हो,
नहीं किसी को बहुत अधिक हो,
नहीं किसी को कम हो।
ऐसी शांति राज्य करती है,
तन पर नहीं हृदय पर
नर के ऊँचे विश्वासों पर
श्रद्धा, भक्ति, प्रणय पर |
न्याय शांति का प्रथम न्यास है
जब तक न्याय न आता,
जैसा भी हो, महल शांति का,
सुदृढ़ नहीं रह पाता।
कृत्रिम शांति सशंक आप,
अपने से ही डरती है
खङ्ग छोड़ विश्वास किसी का
कभी नहीं करती है। '

(क) शांति का प्रथम न्यास कौनसा होता है?

(ख) कृत्रिम शांति किससे डरती है ?

(ग) वास्तविक शांति कहाँ राज्य करती है।​

Answers

Answered by sumi28nk
0

Answer:

न्याय

अपने से

हृदय पर, नर के ऊँचे विश्वासों पर, श्रद्धा, भक्ति, और प्रणय पर

Similar questions