Hindi, asked by harshitj15, 6 months ago

निम्नलिखित अपठित पद्यांश से पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही का निशान लगाइए ा कह दे मां क्या अब देखूं!
खूब खिलती कलियां यहां से सूखे अधरों को,
तेरी चिर यौवन सुषमा या जर्जर जीवन देखूं !
देखू हिम- हीरक हंसते हिलते नीले कमलों पर
या मुरझाही पलकों से झड़ते आंसू कण देखो
सौरभ पी पी कर बहता देखूं या मन समीकरण,
दुःख की घुटे पीती या ठंडी साँसो को देखूं|

अ. प्रस्तुत काव्य में कौन सी भावना प्रकट हो रही है?
i. मानवता के प्रति प्रेम की भावना
ii. प्रकृति के प्रति प्रेम भावना
iii. प्रकृति की सुषमा पर न्योछावर होने की भावना
iv. खिलती कलियां को देख आनंद उठाने की भावना
ब. कह दे मां अब क्यों देखूं! कवयित्री का मां शब्द किसके लिए संबोधित है?
i. अपनी जन्म दात्री जननी के लिए
ii. संपूर्ण सृष्टि के लिए
iii. संपूर्ण स्त्री जाति के लिए
iv. मातृभूमि के लिए
स. किसके प्रति करुणा भावना प्रदर्शित हो रही है-
i. उपवन में खिलती कलियों के प्रति
ii.कमल पत्रों पर हिम हीरक उस बिंदुओं के प्रति
iii. भूखे प्यासे मानवो के प्रति
iv. चिर यौवन सुषमा के प्रति
द . प्रस्तुत कविता में कवयित्री के हृदय में नैसर्गिक प्रेम किसके प्रति फूट पड़ा है?
i. प्रकृति सुषमा मे खिली कलियों को देखकर
ii.कमल के पत्ते पर हिम हिरकों को देखकर
iii. मानव के सूखे अधरों और झरते आंसू कणों को देखकर
iv. निरंतर बहते हुए सुगंधित प्रेम को देखकर
य. कवयित्री किसे देखने की आकांक्षा प्रकट करती है?
i. प्रकृति की नैसर्गिक ता
ii.कलियों को
iii. व्यथित मानव के प्यासे सूखे अधरों को
iv. प्रकृति की यौवन सुषमा

Answers

Answered by prachijaiswal17
1

Answer:

7th C Roll no.25 is your birthday present in the river Thames valley and sachiin you 52nd to the near term for giving late bcoz of slow network is this month when the link to you later this afternoon

Answered by vivekhji123
1

Explanation:

1अ

2द

3स

4 स

5द

PLEASE LIKE

Similar questions