Hindi, asked by asohil016, 2 months ago

निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए ;
आपका भवदीय​

Answers

Answered by ruthkellitrading1
5

Answer:

अशुद्ध – कोयल मीठा गाता है।

शुध्द – कोयल मीठा गाती है।

शुद्ध – ये बक्सा बहुत भारी है।

शुद्ध – यह बक्सा बहुत भारी है।

अशुद्ध – इस वर्ष गेहूँ का फ़सल अच्छा हुआ।

शुद्ध – इस वर्ष गेहूँ की फ़सल अच्छी हुई।

अशुद्ध – पैंट सिल गया है, पर बटन नहीं टँका है ।

शुध्द – पैंट सिल गई है, पर बटन नहीं टँकें हैं।

अशुद्ध – आपके एक-एक शब्द प्रभावशाली होते।

शुध्द – आपका एक-एक शब्द प्रभावशाली होता ।

अशुद्ध –उसके अंग-अंग काट डाले गए।

शुद्ध – उसका अंग-अंग काट डाला गया।

अशुद्ध – गिरते ही उसका प्राण निकल गया।

शुद्ध – गिरते ही उसके प्राण निकल गए।

अशुद्ध – कक्षा में बीस बच्चा अवश्य होना चाहिए।

शुद्ध – कक्षा में बीस बच्चे अवश्य होने चाहिए।

Explanation:

Similar questions