Hindi, asked by vedantmendhe135, 3 months ago

निम्नलिखित अव्ययों में से किसी एक अव्यय का अर्थपूर्ण वाक्य में प्रयोग कीजिए :
ii) बहुत
ii) सामने​

Answers

Answered by shishir303
13

दिए गए शब्दों का अव्यय के रूप में प्रयोग इस प्रकार होगा...

बहुत ➲ आज बहुत गर्मी है।

अव्यय भेद : परिमाणवाचक अव्यय।

सामने ➲ मेरे घर के सामने एक सुंदर बगीचा है।

अव्यय भेद : संबंधवाचक अव्यय

✎... अव्यय यह उन शब्दों को कहते हैं, जो व्यय नही होते हैं, अर्थात जिन के रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल आदि की दृष्टि से कोई परिवर्तन ना होता है। ऐसे शब्द अपने मूल रूप में ही रहते हैं। इन शब्दों को अविकारी शब्द भी कहा जाता है, क्योंकि इन में कोई विकार नहीं होता और यह अपरिवर्तित रहते हैं।  

अव्यय के पांच भेद होते हैं...  

• क्रिया विशेषण अव्यय  

• संबंधबोधक अव्यय  

• समुच्चयबोधक अव्यय  

• विस्मयादिबोधक अव्यय

• निपात अव्यय  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rajnandaniverma57
6

Answer:

जहाँ पर यहाँ , तेज , अब , रात , धीरे-धीरे , प्रतिदिन , सुंदर , वहाँ , तक , जल्दी , अभी , बहुत आते हैं वहाँ पर क्रियाविशेषण अव्यय होता है। जैसे :- (i) वह यहाँ से चला गया। (ii) घोडा तेज दौड़ता है। (iii) अब पढना बंद करो।

Similar questions