Science, asked by niyajuddin4915, 1 year ago

निम्नलिखित अवलोकनो हेतु कारण लिखें:(a) नैफ्थलीन को रखा रहने देने पर यह समय के साथ कुछ भी ठोस पदार्थ छोड़े बिना अदृश्य हो जाती है।(b) हमें इत्र की गंध बहुत दूर बैठे हुए भी पहुँच जाती है।

Answers

Answered by nikitasingh79
273

उत्तर :  

(a) नैफ्थलीन को रखा रहने देने पर यह समय के साथ कुछ भी ठोस पदार्थ छोड़े बिना अदृश्य हो जाती है  यह इसलिए होता है क्योंकि नेप्थलीन उर्ध्वपातन की प्रक्रिया के कारण ठोस अवस्था से सीधे गैस में बदल जाती है।

**अनेक पदार्थ द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना ठोस अवस्था से सीधे गैस में बदल जाते हैं जिसे ऊर्ध्वपातन कहते हैं।

 

(b) हमें इत्र की गंध बहुत दूर बैठे हुए भी पहुँच जाती है क्योंकि पदार्थों के कण हमेशा गतिशील होते हैं और गैस के कणों में विसरण अधिक तेजी से होता है जिससे गैस के कण वायु में मिल जाते हैं और हमें दूर बैठे हुए भी इत्र की गंध पहुंच जाती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।  

Answered by gaytrik1212
2

Answer:

I don't know how to make a cute hair band easy at home and I have to y

Similar questions