निम्नलिखित अवतरणों में से किसी एक का संक्षेपण कीजिए : 1x424 (i) । सुविधा हमारे लिए दुविधा का रूप भी ले सकती है, अगर हमने समय रहते सुविधा के साधनों से होने वाले संधान का समाधान न किया तो । आज प्लास्टिक प्रतिदिन की हमारी आवश्यकता की वस्तु है । चॉकलेट का रैपर हो या डायनिंग टेबुल, प्लास्टिक हर रूप में हमारे घर में पैर तोड़कर बैठ चुका है । दूसरी तरफ इसकी कम कीमत मजबूती और टिकाऊपन के कारण हम भी इसके कायल होते जा रहे हैं । प्लास्टिक का प्रयोग लगभग हर चीजों में होना पर्यावरण के लिए बहुत बड़े खतरे की निशानी है । प्लास्टिक बायोडिग्रेडेबल न होने की वजह से इसके अणु मृदा की उर्वरक क्षमता को नष्ट कर देते हैं । प्लास्टिक जलीय और थलीय जीवों के लिए बहुत खतरनाक है क्योंकि कचरा निष्कासन पद्धति में कचरे को या तो शहर से दूर किसी निर्जन जगह में फेंक दिया जाता है या फिर समुद्र में । भारत में लगभग 120000 जानवरों की मौत प्लास्टिक खाने से होती है । समुद्र में प्लास्टिक होने से जलीय जीवों की श्वसन क्रिया में समस्या होती है और इस प्रकार पारिस्थितिकी में असंतुलन आता है।
Answers
Answer:
diagonals of a parallelogram PQRS intersect each other at point M. if angle QRS = 124° , then what is the measure of angle PQR ?
Answer:
सुविधा हमारे लिए दुविधा का रूप भी ले सकती है अगर हमने समय रहते सुविधा के साधनों से होने वाले समस्याओं का संधान कर समाधान न किया तो।
Explanation:
आज प्लास्टिक हमारी प्रतिदिन की आवश्यकता की वस्तु है। चॉकलेट का रेपर हो या फिर डायनिंग टेबल प्लास्टिक हर रूप में हमारे घर में पैर तो ड़कर बैठ चुका है।दूसरी तरफ इसकी कम कीमत , मज़ बूती और टिकाऊपन के कारण हम भी इसके कायल होते जा रहे हैं
प्लास्टिक का प्रयोग लगभग हर चीज़ों में होना पर्यावरण के लिए बहुत बड़े खतरे की निशानी है। प्लास्टिक बायोडिग्रेडेबल न होने की वजह से इसके अणु मृदा की उर्वरक क्षमता को नष्ट कर देते हैं
प्लास्टिक जलीय और थलीय जीवों के लिए भी बहुत खतरनाक है क्योंकि कचरा निष्कासन पद्धति में कचरे को या तो शहर से दूर किसी निर्जन जगह पर फेंक दिया जाता है या फिर समुद्र में_ कहीं-कहीं तो शहरों के गली- -कूचों में ही कचरे का ढेर लगा रहता है, जहाँ चौपाए जानवर फेंकी हुई खाद्य सामाग्री के साथ प्लास्टिक भी खा जाते हैं जिस वजह से उनकी मौत समय से पहले हो जाती हैं
एक प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संस्था ने रिपोर्ट जारी की है कि भारत में सालाना लगभग 120000जानवरों की मौत प्लास्टिक खाने की वजह से होती है। समुद्र में प्लास्टिक के होने से जलीय जीवों को श्वसन क्रिया में समस्या होती है और इस प्रकार पारिस्थितिकी में असंतुलन आता है
For more such question : https://brainly.in/question/54355280
#SPJ2