Math, asked by BIKI6261, 1 year ago

निम्नलिखित बहुपदों में से प्रत्येक बहुपद की घात लिखिए : (i) 5x^{3} + 4 x^{2} + 7x (ii) 4 - y^{2} (iii) 5t - \sqrt{7} (iv) 3

Answers

Answered by nikitasingh79
11

हल :  

(i) 5x³ + 4x² + 7x  

बहुपद 5x³ + 4x² + 7x में , चर x की अधिकतम घात  3 है।  

अतः बहुपद की घात 3 है।

(ii) 4 - y²

बहुपद 4 - y²  में , चर y की अधिकतम घात  2 है।  

अतः बहुपद की घात 2 है।

(iii) 5t - √7

बहुपद 5t - √7 में , चर t की अधिकतम घात  1 है।  

अतः बहुपद की घात 1 है।

(iv) 3

बहुपद 3 में , कोई चर पद उपस्थित नहीं है अर्थात यह एक अचर बहुपद है तथा अचर बहुपद में किसी भी चर की अधिकतम घात शून्य होती है।

अतः बहुपद की घात 0 है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  :

35 घात के द्विपद का और 100 घात के एकपदी का एक-एक उदाहरण दीजिए।

https://brainly.in/question/10165354

निम्नलिखित में से प्रत्येक में x2 का गुणांक लिखिए: (i) 2 + x^{2} + x (ii) 2 - x^{2} + x^{3}

(iii) \frac{\pi}{2} x^{2} + x (iv) \sqrt{2}x - 1

https://brainly.in/question/10207325

Similar questions